सलमान खान के साथ कौन काम नहीं करना चाहता है. टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस जिसको सलमान खान ही होस्ट करते हैं. बिग बॉस शो को कई लोग सलमान खान के कारण ही हां करते हैं लेकिन आज हम आपको उन सितारों के नाम बताएंगे जिन्होंने इस शो को मना कर दिया.
टीवी की बेहतरीन अदाकारा जेनिफर विंगेट की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीतती हैं. जेनिफर को फैंस बिग बॉस में देखना चाहते हैं और इनको इससे काफी बार ऑफर मिला लेकिन इन्होंने हर बार शो को मना कर दिया.
सुरभि चंदना इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. सुरभि को भी बिग बॉस ऑफर हुआ लेकिन उन्होंने इसको मना कर दिया.
टीवी की सबसे पॉपुलर बहू दिव्यंका त्रिपाठी जो कि कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं. इनकी एक्टिंग के साथ-साथ लोग इनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. दिव्यंका के लिए लोग चाहते हैं कि वो बिग बॉस शो का हिस्सा बनें लेकिन उन्होंने इसको हमेशा रिजेक्ट किए.
बिग बॉस ओटीटी-2 के रनअप अभिषेक मल्हान तो आपको याद ही होंगे, इन्होंने भले ही ओटीटी पर हिस्सा लिया था लेकिन जब इन्हें बिग बॉस 17 का ऑफर दिया गया तो इन्होंने इस शो को न कह दिया.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मोहसीन खान अपने चार्मिंग लुक से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. एक्टर ने टीवी से बहुत प्यार कमाया है और इनको लोग बिग बॉस में देखना चाहते हैं लेकिन इन्होंने हर बार इसको रिजेक्ट किया है.