menu-icon
India Daily
share--v1

हिंदुस्तान-ईरान ने कर डाली बड़ी डील, देखते रह गए दुश्मन पाक और चीन

India Iran Relation:  भारत ने ईरान के साथ चाबहार पोर्ट पर समझौता साइन कर लिया है. अगले दस सालों तक भारत का इस पोर्ट पर रणनीतिक नियंत्रण होगा.

auth-image
India Daily Live
India Iran

India Iran Relation: भारत और ईरान के बीच चाबहार पोर्ट को लेकर बड़ा समझौता हो गया है. इस समझौते को भारत के दुश्मन देशों चीन और पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ईरान और भारत ने सोमवार को चाबहार पोर्ट के विकास के लिए समझौता कर लिया. इस डील को फाइनल टच देने के लिए शिपिंग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ईरान पहुंचे थे.इस डील के कारण भारत अगले दस सालों तक रणनीतिक तौर पर चाबहार पोर्ट पर नियंत्रण रखेगा. दोनों देशों ने इसके लिए एक एमओयू पर साइन किया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, समझौते के दौरान भारतीय मंत्री सोनोवाल के साथ ईरान के रोड एंड डेवलेपमेंट मिनिस्टर  मेहरदाद बजरपाश भी मौजूद रहे. भारत के पास इस समझौते के तहत चाबहार के शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह के सामान्य कार्गो शिप और कंटेनर टर्मिनलों के संचालन पर भारत का अधिकार होगा. 

भारत और ईरान के बीच इस समझौते को ईरान और मिडिल एशिया में बड़ी भूराजनीतिक पहुंच के रूप में देखा जा रहा है. यह पहली बार होगा जब विदेशी धरती पर भारत किसी पोर्ट का प्रबंधन अपने हाथ में लेगा. चाबहार पोर्ट के माध्यम से भारत की तेहरान और मध्य एशिया, यूरेशियन क्षेत्र में कनेक्टिविटी और मजबूत हो जाएगी. 

चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट को पीएम मोदी की महत्वकांक्षी परियोजना माना जाता है. भारत और ईरान ने साल 2016 में चाबहार पोर्ट को विकसित करने के लिए एक समझौता किया था. इसके बाद साल 2018 में जब तत्काल ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी भारत की यात्रा पर आए थे तब इसकी भूमिका पर एक लंबी चर्चा हुई थी. 
 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!