menu-icon
India Daily
share--v1

Bigg Boss 16 स्टार अब्दु रोजिक ने की सगाई, 115 सेंटीमीटर सिंगर की 155 मीटर लंबी मंगेतर

अब्दु ने कहा कि लोगों को इस बात पर बड़ी मुश्किल से यकीन आएगा कि मुझ जैसे छोटे कद के शख्स को भी उसका प्यार मिल गया.

auth-image
India Daily Live
Abdu Rozik

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर, ताजिकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 स्टार अब्दु रोजिक को उनका हमसफर मिल गया. 115 सेंटीमीटर लंबे रोजिक ने अमीरा नाम की लड़की से सगाई कर ली. अब्दु ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. अब्दु ने बताया कि वह इसी साल जुलाई में शादी करेंगे और सलमान खान उनकी शादी में शामिल होंगे. अपनी मंगेतर अमीरा के बारे में अब्दु ने कहा कि वह शारजाह से हैं और इस वक्त बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं.

पहली मुकालात में ही हो गया था प्यार
एक इंटरव्यू के दौरान 20 साल के अब्दु ने बताया कि अमीरा से उनकी पहली मुलाकात एक फूड स्टॉल पर हुई थी और पहली मुलाकात में ही उन्हें उससे प्यार हो गया था. अब्दु ने कहा कि लोगों को इस बात पर बड़ी मुश्किल से यकीन आएगा कि मुझ जैसे छोटे कद के शख्स को भी उसका प्यार मिल गया.

प्यार के बीच मुसीबत नहीं बनी लंबाई
बता दें कि अब्दु की लंबाई 115 सेंटीमीटर है जबकि अमीरा 155 सेंटीमीटर लंबी हैं.  अब्दु कहते हैं कि वह हमेशा इस बात को लेकर चिंतित रहते थे कि अपनी लंबाई की वजह से उन्हें अपना प्यार पाने में मुश्किल होगी, लेकिन अमीरा को पाकर वे बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि अमीरा मुझसे काफी लंबी हैं लेकिन लंबाई का यह अंतर कभी हमारे प्यार के बीच नहीं आया.

सोशल मीडिया पर शेयर की सगाई की तस्वीरें
अब्दु ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि उन्हें अपनी मंगेतर अमीरा का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है. अब्दु ने अमीरा को दिल के आकार की हीरे की अंगूठी पहनाई.

सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए अब्दु ने लिखा, ''मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरी जिंदगी में आने वाली बाधाओं का बोझ नहीं है, 7 जुलाई की तारीख नोट कर लें!!'' मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं।'


 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!