menu-icon
India Daily

ब्‍लेजर में व्‍हाइट हाउस पहुंचे जेलेंस्‍की, पिछली बार कपड़ों का उड़ा था मजाक

ओवल ऑफिस में एक हल्का-फुल्का पल आया जब जेलेंस्की के काले सूट पर एक रिपोर्टर और राष्‍ट्रपति ट्रंप ने गौर किया. रियल अमेरिकाज वॉयस के रिपोर्टर ब्रायन ग्लेन ने कहा कि आप इस सूट में बहुत अच्छे लग रहे हैं. ग्लेन ने ही फरवरी में व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के कपड़े के चुनाव पर सवाल उठाया था.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Zelensky
Courtesy: Social Media

zelensky in suit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक की मेजबानी की. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की और अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई. सोमवार, 18 अगस्त 2025 को हुई इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीर में यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ज़ेलेंस्की ब्‍लेजर में दिखे. जेलेंस्की ने बटनों वाली काली शर्ट और काला ब्लेजर पहना था.

ओवल ऑफिस में एक हल्का-फुल्का पल आया जब जेलेंस्की के काले सूट पर एक रिपोर्टर और राष्‍ट्रपति  ट्रंप ने गौर किया.रियल अमेरिकाज वॉयस के रिपोर्टर ब्रायन ग्लेन ने कहा कि आप इस सूट में बहुत अच्छे लग रहे हैं. ग्लेन ने ही फरवरी में व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के कपड़े के चुनाव पर सवाल उठाया था और उनसे कुछ कड़े सवाल किए थे. 

जेलेंस्की ने ग्लेन को दिया जवाब

जेलेंस्की ने ग्लेन को जवाब दिया आप वही सूट पहने हैं. मैं बदल लिया, आप नहीं बदले हैं. इस साल फरवरी में जेलेंस्‍की व्‍हाइट हाउस गए थे और उनका आउटफिट विवाद का विषय बन गया था. इसी रिपोर्टर ने उनसे उनके पहनावे पर सवाल उठाया था. 

पिछली बार उड़ा था मजाक

पिछली बार जब जेलेंस्‍की व्हाइट हाउस गए थे कैजुअल कपड़े के कारण ट्रंप चिढ़ गए थे. रिपोर्टर ने पूछा था आप सूट क्यों नहीं पहनते? आप इस देश के सर्वोच्च पद पर हैं और आप सूट पहनने से इनकार करते हैं. क्या आपके पास सूट है? बहुत से अमेरिकियों को इस बात से परेशानी है कि आप इस पद की गरिमा का सम्मान नहीं करते. बाद में जेलेंस्की ने मजाक उड़ाया था कि युद्ध खत्‍म होने पर वह सूट पहनेंगे.