menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: कब और कहां देखें सूर्या-अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस? एशिया कप के लिए होना है टीम इंडिया का ऐलान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज यानी 19 अगस्त को किया जाएगा. इसके लिए टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस कॉन्फ्रेंस को लाइव कहां पर देख सकते हैं.

Ajit Agarkar Suryakumar Yadav
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा दिन आने वाला है. आज यानी 19 अगस्त 2025 को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर पुरुष चयन समिति मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक करेगी. 

इस बैठक में एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा. इस साल का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में होगा. 

एशिया कप 2025 में कौन-कौन सी टीमें खेलेंगी?

एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), हांगकांग और ओमान की टीमें हिस्सा लेंगी. यह टूर्नामेंट एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजनों में से एक है और प्रशंसक बेसब्री से भारतीय टीम के चयन का इंतजार कर रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

BCCI द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, चयन समिति की बैठक के बाद, सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर और भारतीय कप्तान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी. यह आयोजन मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को टीवी पर कहां देखें?

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 नेटवर्क पर किया जाएगा. क्रिकेट प्रशंसक इस चैनल पर लाइव कवरेज देख सकते हैं.

ऑनलाइन कहां देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस?

अगर आप टीवी के सामने नहीं हैं, तो चिंता न करें! प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा. आप अपने मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर इसे आसानी से देख सकते हैं.

महिला क्रिकेट टीम का भी होगा चयन

इसी दिन बीसीसीआई मुख्यालय में महिला चयन समिति भी एक बैठक करेगी. इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज और 2025 में होने वाले आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम का चयन किया जाएगा. महिला विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत के चार स्थानों और श्रीलंका के एक स्थान पर खेला जाएगा.