menu-icon
India Daily

रेस्टोरेंट के टॉयलेट में छिपा रखा था मोबाइल, फ्लश करते वक्त महिला को आया नजर; फोन में मिले ऐसे Video जिसे देख रह गई दंग!

गुजरात के पिपलोद में टोनी के चारकोल रेस्टोरेंट के शौचालय में एक महिला को एग्जॉस्ट फैन में छिपा मोबाइल मिला, जिसमें उसका वीडियो रिकॉर्ड था. पुलिस ने सफाईकर्मी सुरेंद्र राणा को गिरफ्तार कर दो फोन बरामद किए, जिनमें ग्राहकों के चार आपत्तिजनक वीडियो पाए गए. जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gujarat News
Courtesy: AI-X

Gujarat News: गुजरात के पिपलोद स्थित टोनी के चारकोल रेस्टोरेंट में रविवार शाम एक महिला ग्राहक को शौचालय के एग्जॉस्ट फैन में छिपा एक मोबाइल फोन मिला और उसमें रिकॉर्ड किया गया अपना एक वीडियो भी मिला. उमरा पुलिस ने बाद में रेस्टोरेंट में सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले सुरेंद्र राणा (30) को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए. 

जांचकर्ताओं को उन फोनों में ग्राहकों के चार अश्लील वीडियो मिले. रविवार शाम को, जब महिला ग्राहक फ्लश इस्तेमाल करने के लिए मुड़ी, तो उसने एग्जॉस्ट फैन में छिपा हुआ फोन देखा. उसने अपने एक दोस्त को फोन किया और मोबाइल बरामद हुआ. उस पर रिकॉर्ड किया गया अपना एक वीडियो देखकर, वह शिकायत लेकर उमरा पुलिस स्टेशन गई.

पुलिस ने फोन के मालिक को किया अरेस्ट

पुलिस रेस्टोरेंट पहुंची और फोन के मालिक राणा को गिरफ्तार कर लिया. वह वहां तीन साल से काम कर रहा था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने उसके पास से एक और फोन जब्त किया. दोनों फोनों की जांच करने पर, हमें इस तरह रिकॉर्ड किए गए चार वीडियो मिले. हमने दोनों फोनों को तकनीकी जांच के लिए भेज दिया है और पता लगा रहे हैं कि वह कब से ऐसा कर रहा था. हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या उसने किसी को वीडियो फॉरवर्ड किए या बेचे.'

रेस्टोरेंट ने मांगी माफी

रेस्टोरेंट ने इस घटना के लिए माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'के'स चारकोल हाल ही में हुई इस घटना से बेहद स्तब्ध और दुखी है. हम इस कृत्य पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं, जो हमारे विश्वास और मूल्यों के विरुद्ध है. प्रबंधन, मालिक और यहां तक कि हमारे परिवार भी इन्हीं सुविधाओं का उपयोग करते हैं. अब हम प्रत्येक कर्मचारी की नए सिरे से गहन जांच शुरू कर रहे हैं. अपने मेहमानों को आश्वस्त करने के लिए, हमने सुरक्षा उपायों के पूरा होने तक रेस्टोरेंट को अस्थायी रूप से बंद करने का भी निर्णय लिया है.'