menu-icon
India Daily

मामूली टक्कर से छिड़ा विवाद, दबंग युवक ने सरेआम की बमबाजी, इलाके में फैली दहशता का वीडियो वायरल

कानपुर के कर्रही बाजार से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मंगलवार को एक दबंग युवक ने सरेआम बम फेंककर इलाके में दहशत मचा दी. घटना के समय सड़क पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग लोग थे, जिससे भगदड़ मच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

princy
Edited By: Princy Sharma
मामूली टक्कर से छिड़ा विवाद, दबंग युवक ने सरेआम की बमबाजी, इलाके में फैली दहशता का वीडियो वायरल
Courtesy: Twitter

Man Explode Bomb On Road: उत्तर प्रदेश के कानपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां कानपुर के कर्रही बाजार में मंगलवार को एक दबंग युवक ने सरेआम बम फेंककर इलाके में दहशत मचा दी.  हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करा लिया था, लेकिन कुछ समय बाद दबंग युवक वापस आया और दूसरे युवक के घर के बाहर बमबाजी शुरू कर दी. इस घटना को देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. 

जब घटना हुई तब वहां सड़क पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग लोग मौजूद थे. इस घटना के बाद सड़क पर  भगदड़ मच गई. अब बम फेंके जाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर  @MohtaPraveenn नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कानपुर के बर्रा के कर्रही में सरेआम बमबाजी. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है'

मामूली टक्कर से मचा विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना भारत गैस एजेंसी के पास हुई, जहां दोनों युवकों के बीच मामूली टक्कर के बाद विवाद हुआ. इलाके के लोगों ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कर लिया था, लेकिन कुछ समय बाद खलनायक नामक युवक ने बीच सड़क बम फेंक दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.