menu-icon
India Daily

Bigg Boss 18 Promo: ईशा के लिए अविनाश और दिग्विजय में हुई हाथापाई, मीडिया लगाएगी घरवालों की क्लास

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 में तनाव बढ़ रहा है और गुस्सा भड़क रहा है क्योंकि कंटेस्टेंट प्रतिस्पर्धा मोड में आ गए हैं. आने वाले एपिसोड में, चीजें और भी बढ़ जाएंगी क्योंकि रजत और अविनाश, ईशा के साथ लड़ाई के बाद दिग्विजय पर हमला करते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 18 Promo
Courtesy: Instagram

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 के घर में झगड़े बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हर रोज घरवालें टास्क, रणनीति और व्यक्तिगत मतभेदों को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं, जिससे माहौल पहले से कहीं ज्यादा गरमाया हुआ है. बिग बॉस 18 में तनाव बढ़ रहा है और गुस्सा भड़क रहा है क्योंकि कंटेस्टेंट प्रतिस्पर्धा मोड में आ गए हैं. आने वाले एपिसोड में, चीजें और भी बढ़ जाएंगी क्योंकि हाल ही में शेयर किए गए एक नए प्रोमो में रजत दलाल और अविनाश मिश्रा ईशा सिंह के साथ लड़ाई के बाद दिग्विजय सिंह राठी पर हमला करते हैं. चैनल के शेयर किए एक नए प्रोमो में अविनाश और रजत दोनों को ईशा सिंह के साथ एक भयंकर लड़ाई करते हुए दिखाया गया है.

बिग बॉस के घर में भिड़े अविनाश-दिग्विजय

प्रोमो के अनुसार, ईशा और अविनाश को दिग्विजय के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाया गया है, जिसमें वे मौखिक टकराव में उलझे हुए हैं. स्थिति जल्द ही एक बड़ी लड़ाई में बदल जाती है, जिसमें ईशा दिग्विजय को 'चुप रहने' के लिए कहती हुई दिखाई देती है. ऐसा लगता है कि दिग्विजय ने कुछ ऐसा कहा जिससे ईशा नाराज हो गईं और बिग बॉस 18 के घर में एक बड़ी लड़ाई हुई. अगले सीन में हम देखते हैं कि रजत दलाल गुस्से से दिग्विजय की टी-शर्ट पकड़ता है और वह कहता है 'तमीज में रह तमीज में' जबकि बाकी घरवाले उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं.

दिग्विजय ने बढ़ाया रजत का पारा

दिग्विजय डरता नहीं है और रजत दलाल को 'होगई शुरू 'गुंडा गर्दी' कहकर पुकारता है. बाद में, अविनाश भी लड़ाई में कूद पड़ता है और बेडरूम एरिया में दिग्विजय पर हमला करता हुआ दिखाई देता है. वह दिग्विजय की टी-शर्ट भी पकड़ता है और उसे मारने की कोशिश करता है और ईशा, चाहत और घर के दूसरे लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं. विवियन भी दिग्विजय पर आक्रामक तरीके से हमला करते हुए कहते हैं, 'औरतों से ऐसी बात करेगा'. 

दिग्विजय ने अपने बचाव में बताया की ईशा ही उनसे यही बातें कहने वाली पहली इंसान थीं.