menu-icon
India Daily

मकान मालिक के साथ पत्नी मना रही थी रंगरलिया, पता चलने पर पति ने जहर खाकर दी जान

यूपी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अपनी पत्नी से मिले धोखे झांसी में एक शख्स ने सुसाइड कर लिया. 35 साल के दलचंद अहीरवार की इलाज के दौरान मौत हो गई.

antima
Edited By: Antima Pal
मकान मालिक के साथ पत्नी मना रही थी रंगरलिया, पता चलने पर पति ने जहर खाकर दी जान
Courtesy: x

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के इमलौता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको शॉक्ड कर दिया है. 35 साल के दलचंद अहीरवार ने अपनी पत्नी पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए एक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर जहर खा लिया. इलाज के दौरान झांसी मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. दलचंद 2015 से अपनी पत्नी जानकी से शादीशुदा थे, जो घाट कोटरा की रहने वाली हैं. दंपति के दो बच्चे हैं- आठ साल का बेटा और सात साल की बेटी. परिवार के अनुसार दलचंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरियाणा के बहादुरगढ़ में रहते थे. वहां वे एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे. लेकिन हाल ही में एक सदमे ने उनकी जिंदगी उजाड़ दी.

मकान मालिक के साथ पत्नी मना रही थी रंगरलिया

उनके चचेरे भाई विनोद ने बताया कि दलचंद को पता चला कि जानकी का उनके मकान मालिक के साथ अवैध संबंध चल रहा था. दलचंद ने बताया कि 'पत्नी ने मकान मालिक के साथ मिलकर उन्हें पीटा और उनका फोन छीन लिया. उन्होंने तो पत्नी के नाम पर जमीन भी खरीद ली थी. लेकिन बाद में जानकी अपने मायके चली गईं और जमीन बेचने का दबाव बनाने लगीं. अपमान सहन न हो पाने के कारण उन्होंने यह कदम उठा लिया.' 

'मैं मरना नहीं चाहता'

परिवार वाले कहते हैं कि दलचंद लौटे तो बेहद परेशान थे. वे बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित रहते और रात-रात भर सो नहीं पाते थे. दो मिनट तीन सेकंड के उस वीडियो में दलचंद सीधे अपनी पत्नी के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. वे कहते हैं, 'मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन तुमने मुझे धोखा दिया. किसी को मत धोखा देना जैसा तुमने मेरे साथ किया.' वीडियो में उनकी आवाज कांप रही है और आंखों में आंसू साफ दिख रहे हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. कई लोग वैवाहिक जीवन में विश्वास की कमी पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. एक बार शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

 

:- अगर आपके मन में कभी सुसाइड करने का ख्याल आए तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं. इससे आप अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 है, जहां आप 24X7 संपर्क कर सकते हैं.