चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है. रविवार रात कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह गांव के पास बोलेरो और रोडवेज बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरुण कुमार सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया.
हादसा रविवार रात करीब सवा नौ बजे हुआ, जब बोलेरो खोह की दिशा से कर्वी की ओर जा रही थी. इसी दौरान प्रयागराज की ओर जा रही रोडवेज बस से बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. टक्कर की आवाज से आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय मोहित, सात वर्षीय सुभाष और 24 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. वहीं, अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने घायलों का तत्काल इलाज शुरू किया है. सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार सभी लोग सीतापुर चौकी क्षेत्र के कैंप का पुरवा गांव के निवासी थे. राजा भइया अपनी पत्नी शोभा, बेटे मोहित, सुभाष, बेटी संध्या, और रिश्तेदारों अर्जुन व रोहित के साथ बोलेरो में सवार होकर कर्वी की ओर आ रहे थे. यह परिवार किसी रिश्तेदारी से लौट रहा था. अचानक सामने से आ रही बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई और कुछ ही सेकंड में खुशहाल सफर मातम में बदल गया.
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी अरविंद वर्मा और कर्वी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और बस को सड़क किनारे कर ट्रैफिक बहाल किया गया.
हादसे की खबर मिलते ही डीएम पुलकित गर्ग और एसपी अरुण कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए. अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है, वहीं पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.