menu-icon
India Daily

कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, इन राज्यों में होगा शीत लहर का अटैक; अलर्ट जारी

15 दिसंबर 2025 को उत्तर भारत के 16 शहरों में घने कोहरे और शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Cold Weather India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: 15 दिसंबर 2025 यानी आज से देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज और भी बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 16 शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इस कारण सुबह और रात के समय विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट है, जबकि मैदानी इलाकों में शीत लहर और तेज ठंड लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

लगातार बदलते मौसम ने आम जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाने की संभावना है. लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, अमेठी, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है. इसके साथ ही कड़ाके की ठंड भी महसूस की जाएगी. काशी के घाट पहले ही कोहरे की चादर में ढके नजर आ रहे हैं.

अन्य राज्यों में कैसा है मौसम?

हरियाणा के पानीपत, सोनीपत और गुरुग्राम में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब के अमृतसर, पटियाला, मोहाली, तरनतारन और होशियारपुर में भी कोहरे के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. सड़कों पर चलने वाले वाहनों को विशेष सतर्कता रखने को कहा गया है.

राजधानी में कैसा है मौसम का मिजाज?

दिल्ली में 15 दिसंबर को प्रदूषण के कारण धूप निकलने की संभावना कम है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह के समय बाहर निकलने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी रखने की जरूरत है.

बिहार और झारखंड में कैसा है ठंड का प्रकोप?

बिहार में 15 दिसंबर से ठंड और बढ़ेगी. जिसके वजह से पटना, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और पूर्णिया में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय तेज हवा चलने की संभावना भी जताई गई है. झारखंड के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, पलामू और बोकारो में शीत लहर का असर दिख सकता है. बुजुर्गों और बच्चों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

पहाड़ी क्षेत्रों में कैसी है स्थिति?

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की चेतावनी है. मनाली में तापमान शून्य से नीचे जा सकता है. मध्य प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कोहरा रहेगा. राजस्थान के कई जिलों में शीत लहर और ठंडी हवाओं की संभावना जताई गई है.