कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी कैंट से कहती हैं – "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम में डील कर चुकी हूं." यह बात सुनते ही अरुण पाठक भड़क उठे और पूछा, "बताइए आपने मुझसे क्या डील की?" उन्होंने एडीसीपी पर लूज टॉक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की बातें अस्वीकार्य हैं. जवाब में एडीसीपी कुछ स्पष्ट नहीं कह सकीं और वहां से चली गईं. पुलिस अधिकारियों ने बाद में सफाई दी कि यह शब्द ‘गलती से’ निकल गया था.
#OperationSindoor_Cup का मैच; कानपूर में महिला IPS और विधायक जी की तीख़ी बहस
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) June 30, 2025
कानपुर के ग्रीन पार्क में एक क्रिकेट मैच के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब बीजेपी MLC अरुण पाठक और IPS अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दोनों के बीच गनर की एंट्री को लेकर सवाल उठे,… pic.twitter.com/gDCzzy9Zht
दरअसल, जब एमएलसी अरुण पाठक के सुरक्षाकर्मियों से स्टेडियम में प्रवेश से पहले नाम और बैज नंबर पूछे गए और हथियार ले जाने पर आपत्ति जताई गई, तो यह विवाद शुरू हुआ. सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर एसीपी और सुरक्षाकर्मियों के बीच पहले बहस हुई, जिसे बाद में एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने संभालने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों पक्षों में जुबानी जंग बढ़ गई. यह विवाद उस समय हुआ जब ग्रीनपार्क स्टेडियम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत एक भव्य क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था. इस मैच में सेना और सांसद इलेवन की टीमें आमने-सामने थीं.