menu-icon
India Daily

'बताइए क्या डील...,' ग्रीनपार्क स्टेडियम में महिला अफसर और नेताजी आमने-सामने, वायरल हुआ वीडियो!

एक सार्वजनिक आयोजन के दौरान बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा के बीच टकराव का मामला सामने आया है. जब पुलिस अधिकारी ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका. एडीसीपी द्वारा ‘डील’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने से एमएलसी नाराज हो गए और सार्वजनिक रूप से जवाब मांगने लगे. मामला तूल पकड़ने पर अन्य अधिकारियों और नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा
Courtesy: WEB

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा, एसीपी कैंट से कहती हैं – "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम में डील कर चुकी हूं." यह बात सुनते ही अरुण पाठक भड़क उठे और पूछा, "बताइए आपने मुझसे क्या डील की?" उन्होंने एडीसीपी पर लूज टॉक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की बातें अस्वीकार्य हैं. जवाब में एडीसीपी कुछ स्पष्ट नहीं कह सकीं और वहां से चली गईं. पुलिस अधिकारियों ने बाद में सफाई दी कि यह शब्द ‘गलती से’ निकल गया था.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जब एमएलसी अरुण पाठक के सुरक्षाकर्मियों से स्टेडियम में प्रवेश से पहले नाम और बैज नंबर पूछे गए और हथियार ले जाने पर आपत्ति जताई गई, तो यह विवाद शुरू हुआ. सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर एसीपी और सुरक्षाकर्मियों के बीच पहले बहस हुई, जिसे बाद में एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने संभालने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों पक्षों में जुबानी जंग बढ़ गई. यह विवाद उस समय हुआ जब ग्रीनपार्क स्टेडियम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत एक भव्य क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था. इस मैच में सेना और सांसद इलेवन की टीमें आमने-सामने थीं.