यूपी के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में बीती रात लगी आग में जलकर 10 बच्चों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई. वहीं 16 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक करीब 50-55 नवजात बच्चे हादसे के समय वार्ड में थे.
ऐसे में अब मन में एक सवाल और बड़ा सवाल उठना लाजमी है कि आखिर आग लगी कैसे. कौन है इसके असली जिम्मेदार. इन तमाम सवालों के बीच एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल एक परिजन का बयान सामने आया है जिन्होंने पूरी सच्चाई बताई है.
वायरल हो रही खबरों की मानें तो हमीरपुर के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि वे अपने पोते का इलाज कराने अस्पताल आए थे. उन्होंने आग लगने के पीछे की एक बड़ी वजह भी बताई है. गोविंददास ने कहा, वॉर्ड के अंदर एक महिला पाइप को फिट कर रही थी. इस दौरान महिला ने पाइप को फिट करने के लिए एक माचिस की तीली जलाई, तभी अचानक पूरे वॉर्ड में आग फैल गई. गोविंददास ने ये भी बताया कि उन्होंने खुद 4-5 बच्चों को इस भीषण आग से बचाया. गोविंद दस इस बात से संतुष्ट हैं कि उन्होंने 5 बच्चों के साथ-साथ अपने पोते को भी बचा लिया है.
झांसी मेडिकल कॉलेज में नन्हीं जानों को खोने वाले परिजनों का दर्द सिर्फ महसूस कीजिए...
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 16, 2024
इस अग्निकांड में 10 नवजात बच्चे जिंदा जल गए, कईयों की हालत बेहद नाजुक बनी है। #Jhansi #Up pic.twitter.com/2YOV7lyuO6
वहीं अब तक जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जैसे ही शॉर्ट सर्किट हुआ है. तभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आ लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और एक तेज धमाका हुआ. जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस हादसे पर एक और अपडेट आ रही है कि शिशु वार्ड में ऑक्सीजन का लेवल हाई था, इस वजह से भी आग वार्ड में ज्यादा भड़क गई.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग से 10 बच्चों की मौत पर राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का एलान कर दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ऑफ़िस (पीएमओ) के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में सहायता राशि का एलान किया गया है. पीएमओ की पोस्ट के मुताबिक, 'घटना में मृतक नवजात के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जबकि घायल हुए बच्चों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि मिलेगी.'
वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ऑफ़िस की एक्स पोस्ट के मुताबिक 'मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से तुरंत दिए जाने का निर्देश दिया गया है.