menu-icon
India Daily

बहू लेने आए बाप ने उठाई बेटे की अर्थी, गाजीपुर में डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे की मौत

4 जून को जगदीशपुर गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी कुछ दबंग कार्यक्रम में घुस आए और उन्होंने डीजे पर डांस को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर दूल्हा बीच-बचाव करने आया लेकिन दबंगों ने बारातियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक युवक ने तमंचे की बट से दूल्हे के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Groom dies in a dispute over dancing on DJ in Ghazipur in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र में स्थित जगदीशपुर गांव में एक बरात के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर हुआ विवाद में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह घटना 4 जून की बताई जा रही है. शादी के दौरान कुछ दबंगों ने दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट की. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है.

बहू लेने आए बाप ने उठाई बेटे की अर्थी
कुछ दबंगों की हरकत की वजह से ब्रिगेडियर राम का परिवार उजड़ गया, उनके सपने उजड़ गए. जो बाप अपने बेटे के लिए दुल्हन लेने आया था उसे अपने कंधों पर अपने बेटे की अर्थी उठानी पड़ी.

4 जून को जगदीशपुर गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी कुछ दबंग कार्यक्रम में घुस आए और उन्होंने डीजे पर डांस को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर दूल्हा बीच-बचाव करने आया लेकिन दबंगों ने बारातियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक युवक ने तमंचे की बट से दूल्हे के सिर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल राकेश को तुरंत इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई.

एक आरोपी गिरफ्तार

इस घटना से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा खून से लहूलुहान नजर आ रहा है और दुल्हन और कई लोग रोते बिलखते दिखाई दे रहे हैं. एक अन्य वीडियो में कुछ युवक डीजे पर डांस करते और हंगामा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक युवक तमंचा भी लहरा रहा है, आरोप है कि इसी युवक ने  दूल्हे पर हमला किया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.