menu-icon
India Daily

फर्जी GST इंस्पेक्टर बनकर मोहल्ले में मारा भौकाल, प्रेमिका से कर ली शादी, जानें कैसे हुआ भंडाफोड़?

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर न केवल लोगों को ठगा, बल्कि शादी के लिए भी धोखाधड़ी का जाल बना.

auth-image
Edited By: Garima Singh
GST INSPECTOR
Courtesy: X

UP crime news: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर न केवल लोगों को ठगा, बल्कि शादी के लिए भी धोखाधड़ी का जाल बना. आरोपी शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. शहजाद, जो केवल बीकॉम पास है, अपने मोहल्ले की एक इकरा नाम की लड़की से प्यार करता था.

इकरा के परिवार की शर्त थी कि शादी केवल सरकारी नौकरी वाले दामाद से होगी. इस शर्त को पूरा करने के लिए शहजाद ने यूट्यूब के सहारे पुलिस दारोगा की परीक्षा की तैयारी शुरू की, लेकिन वह इसमें असफल रहा. इसके बाद उसने एक नया हथकंडा अपनाया. सीजीएल की मेरिट लिस्ट में शहजाद अंसारी नाम के एक व्यक्ति का नाम 2643वें स्थान पर देखकर उसने खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर घोषित कर दिया. उसने मिठाई बांटकर और बिरादरी में डंका बजाकर अपनी फर्जी उपलब्धि का जश्न मनाया. 

फर्जी वर्दी और आईकार्ड के साथ रचा निकाह

शहजाद ने पुलिस की वर्दी खरीदी और फर्जी जीएसटी इंस्पेक्टर का आईकार्ड बनवाया। इसके बाद उसने इकरा के परिवार को प्रभावित कर निकाह कर लिया। इकरा ने बताया, “रिश्तेदारों के दबाव में मेरे पिता ने 18 दिसंबर 2024 को निकाह के लिए हामी भर दी।” हालांकि, इकरा के पिता को शुरू से ही शहजाद पर शक था। उन्होंने उसकी नौकरी की पुष्टि करने की कोशिश की, लेकिन शहजाद ने गांव के प्रभावशाली लोगों को भेजकर रिश्ता पक्का करवा लिया।

शक ने खोली पोल, सास पर दहेज का आरोप

निकाह के बाद इकरा को शक हुआ कि शहजाद काम पर नहीं जा रहा. उसने अपने भाई-बहनों से इसकी चर्चा की, जिन्होंने जांच शुरू की. जल्द ही शहजाद की सच्चाई सामने आ गई कि वह न तो जीएसटी इंस्पेक्टर है और न ही किसी सरकारी नौकरी में है. वह सिर्फ सोशल मीडिया पर खाकी वर्दी में फोटो और वीडियो डालकर लोगों को बेवकूफ बनाता था. इकरा ने पुलिस को बताया, “मेरी सास शहनाज ने निकाह के बाद दहेज की मांग शुरू कर दी और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.' जब इकरा के पिता उसे लेने ससुराल पहुंचे, तो उन्हें तलाक की धमकी देकर भगा दिया गया. 

पुलिस ने लिया एक्शन

इकरा की शिकायत पर बरेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहजाद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है.