menu-icon
India Daily

Purse Snatched By Monkey: वृंदावन में शरारती बंदरों का आतंक, उड़ा ले गया 20 लाख की ज्वेलरी वाला पर्स, 'फ्रूटी' में भी नहीं बनी बात

Purse Snatched By Monkey: वृंदावन में बंदरों की शरारत कोई नई बात नहीं है. इस बीच एक ऐसी वारदात सामने आई जब एक शरारती बंदर ने एक श्रद्धालु का पर्स छीना, जिसमें 20 लाख रुपये के कीमती आभूषण थे. यह घटना ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास हुई है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए आए थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Purse Snatched By Monkey
Courtesy: Social Media

Purse Snatched By Monkey: मथुरा के वृंदावन में एक शरारती बंदर ने उस समय हड़कंप मचा दिया, जब उसने एक श्रद्धालु का पर्स छीना, जिसमें 20 लाख रुपये के कीमती आभूषण थे. यह घटना ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास हुई है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी अभिषेक अग्रवाल अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए आए थे. मंदिर से लौटते समय उनकी पत्नी के हाथ से एक बंदर ने पर्स झपट लिया और भाग गया.

घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग और पुलिस हरकत में आए. शुरुआत में स्थानीय लोगों ने बंदर से पर्स छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद वृंदावन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत और मंदिर के पीछे की झाड़ियों में तलाशी के बाद पुलिस ने पर्स बरामद कर लिया. गनीमत रही कि पर्स में रखे सारे आभूषण, जैसे चेन, कंगन और झुमके, सुरक्षित मिले. पुलिस ने पर्स को अभिषेक अग्रवाल के परिवार को सौंप दिया. सदर के सर्किल ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया, 'पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई के कारण पर्स और उसमें रखे कीमती आभूषण सुरक्षित बरामद कर लिए गए.'

वृंदावन में बंदरों की शरारतें

वृंदावन में बंदरों की शरारत कोई नई बात नहीं है. मथुरा और वृंदावन आने वाले श्रद्धालु अक्सर बंदरों के इस 'आतंक' से परिचित हैं. ये शरारती बंदर चश्मा, फोन, पर्स जैसी चीजें छीन लेते हैं और बदले में खाने-पीने की चीजें मांगते हैं. इस साल मार्च में एक बंदर ने सैमसंग एस25 अल्ट्रा फोन छीन लिया और वापस करने के लिए मैंगो ड्रिंक का पैकेट मांगा. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो में दिखा कि बंदर बालकनी पर बैठकर फोन पकड़े हुए था, जबकि लोग उसे फ्रूटी के पैकेट दिखाकर लुभाने की कोशिश कर रहे थे. आखिरकार, बंदर ने एक फ्रूटी पैक के बदले फोन वापस फेंक दिया.

श्रद्धालुओं के लिए सलाह

इस घटना के बाद पुलिस और मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की शरारतें बढ़ती जा रही हैं, और कई बार ये मोबाइल, चश्मा या खाने की चीजें भी छीन लेते हैं.

20 लाख रुपये के आभूषणों वाली इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं. लोग बंदरों की चालाकी पर हंस रहे हैं, तो कुछ ने इसे मजेदार बताया. एक यूजर ने लिखा, 'वृंदावन के बंदर अब चोर बन गए हैं!' वहीं, कई लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की तारीफ भी की.