उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. मंगलवार सुबह लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के शिव वाटिका के पास नहर किनारे एक बंद सूटकेस मिला. जब लोगों को सूटकेस देखकर शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे ही पुलिस ने सूटकेस खोला तो सभी के होश उड़ गए. उसमें करीब 25 साल की एक युवती की लाश थी
महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उसके सिर पर सिंदूर और पैरों में बिछिया देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह हिंदू समुदाय से थी और शायद शादीशुदा थी. शव पर चोट के कई निशान हैं जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि पहले उसका रेप किया गया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस ने तुरंत फील्ड यूनिट को बुलाकर मौके की बारीकी से जांच करवाई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना फैलाई जा रही है. एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि फील्ड यूनिट ने वैज्ञानिक तरीकों से सबूत जुटाए हैं. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
इस खौफनाक वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग हैरान हैं कि कोई इस तरह निर्दयता से हत्या कर शव को सूटकेस में डालकर नहर किनारे फेंक सकता है. आपको बता दें कि दो दिन पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वहां एक फ्लैट में सूटकेस में 9 साल की बच्ची की लाश मिली थी. शक है कि उसके साथ भी दुष्कर्म हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई.