menu-icon
India Daily

आगरा में यमुना में डूबने से 4 किशोरियों की मौत, 2 की हालत गंभीर, डूबने से पहले बनाई थी रील, सामने आया वीडियो

स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी छह लड़कियां एक ही परिवार से थीं, जिनमें से चार नगला स्वामी गांव की निवासी थीं, और दो रामई नगला से अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Four teenage girls of a family died after drowning in Yamuna in Agra 2 in critical condition

आगरा के एक गांव के पास मंगलवार को यमुना नदी में एक ही परिवार की चार किशोरियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दुखद घटना तब हुई जब गर्मी से राहत पाने के लिए ये लड़कियां नदी में स्नान करने उतरी थीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी छह लड़कियां एक ही परिवार से थीं, जिनमें से चार नगला स्वामी गांव की निवासी थीं, और दो रामई नगला से अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं. मृतक लड़कियों की उम्र 10 से 18 वर्ष के बीच थी, जिनमें दो भाइयों की बेटियां और उनकी दो ममेरी बहनें शामिल थीं.

रील बनाते समय गहराई में डूबने की घटना

नदी में उतरने से पहले, लड़कियों ने किनारे पर खड़े किसी व्यक्ति के मोबाइल से एक रील बनाई थी. जैसे ही वे नदी में आगे बढ़ीं, वे अनजाने में एक गहरे गड्ढे में चली गईं और एक के बाद एक डूबने लगीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. नजदीकी पुलिस स्टेशन की टीमें और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. 

बचाव प्रयास और शोक में डूबा गांव

तेजी से शुरू किए गए बचाव कार्यों के बावजूद, चार लड़कियों को बचाया नहीं जा सका. दो अन्य को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इस त्रासदी ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बांगर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.