आगरा के एक गांव के पास मंगलवार को यमुना नदी में एक ही परिवार की चार किशोरियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. यह दुखद घटना तब हुई जब गर्मी से राहत पाने के लिए ये लड़कियां नदी में स्नान करने उतरी थीं. स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी छह लड़कियां एक ही परिवार से थीं, जिनमें से चार नगला स्वामी गांव की निवासी थीं, और दो रामई नगला से अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं. मृतक लड़कियों की उम्र 10 से 18 वर्ष के बीच थी, जिनमें दो भाइयों की बेटियां और उनकी दो ममेरी बहनें शामिल थीं.
रील बनाते समय गहराई में डूबने की घटना
नदी में उतरने से पहले, लड़कियों ने किनारे पर खड़े किसी व्यक्ति के मोबाइल से एक रील बनाई थी. जैसे ही वे नदी में आगे बढ़ीं, वे अनजाने में एक गहरे गड्ढे में चली गईं और एक के बाद एक डूबने लगीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. नजदीकी पुलिस स्टेशन की टीमें और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.
आगरा में दर्दनाक हादसा यमुना में नहाने के दौरान 6 किशोरियां डूबी, 4 की मौत 2 की हालत गंभीर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामला थाना सिकंदरा के बाईंपुर के नगला स्वामी का हैं। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर। pic.twitter.com/fivhWCWEbA
— Naseem Ahmad (@NaseemNdtv) June 3, 2025
बचाव प्रयास और शोक में डूबा गांव
तेजी से शुरू किए गए बचाव कार्यों के बावजूद, चार लड़कियों को बचाया नहीं जा सका. दो अन्य को तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
आगरा में यमुना नदी में डूबने से पहले लड़कियों की REEL सामने आई। इस हादसे में 4 लड़कियों की मौत हो चुकी है। 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। pic.twitter.com/OphRzjKXOK
— Dinesh shukla (Journalist) 🇮🇳 (@Dinehshukla) June 3, 2025
इस त्रासदी ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. जिला मजिस्ट्रेट अरविंद मल्लप्पा बांगर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.