नोएडा के सेक्टर 53 में एक खौफनाक रोड रेज की घटना ने लोगों को चौंका दिया. कथित तौर पर गुस्से में चलाई जा रही महिंद्रा थार एसयूवी ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे नाले में जा गिरा. यह चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है और शहर में बढ़ती सड़क हिंसा पर लोगों की चिंता फिर से बढ़ गई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिंसा की शुरुआत ऑनलाइन विवाद से हुई. नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी करने को लेकर सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे से परिचित हैं. बताया जा रहा है कि विवाद इंस्टाग्राम पर की गई टिप्पणियों को लेकर शुरू हुआ और सड़क पर हाथापाई में बदल गया.
देश में सबसे तेजी से उभरते शहर नोएडा में गुंडागर्दी की ये Video देखिए –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 3, 2025
इंस्टाग्राम पर कमेंटबाजी को लेकर थार सवारों ने सौरभ को टक्कर मारी, नाले में गिरा। सौरभ और उसके भाई सुमित को इससे पहले पीटा भी गया। आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान, कुनाल चौहान पर FIR दर्ज हुई। pic.twitter.com/51IYDwaakF
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहस हिंसक हो गई और फिर थार चालक ने जानबूझ कर गाड़ी की गति बढ़ा दी और पीड़ित को इतनी जोर से कुचल दिया कि वह सड़क से नीचे गिर गया और खून से लथपथ होकर पास के नाले में गिर गया. इसके बाद एसयूवी मौके से भाग गई.
सेक्टर 24 पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने, चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एडीसीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-24 थाना पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.