menu-icon
India Daily

Video: इंस्टाग्राम पर लड़ाई के बाद थार से मारी टक्कर, नाले में जा गिरा शख्स

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहस हिंसक हो गई और फिर थार चालक ने जानबूझ कर गाड़ी की गति बढ़ा दी और पीड़ित को इतनी जोर से कुचल दिया कि वह सड़क से नीचे गिर गया और खून से लथपथ होकर पास के नाले में गिर गया.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

नोएडा के सेक्टर 53 में एक खौफनाक रोड रेज की घटना ने लोगों को चौंका दिया. कथित तौर पर गुस्से में चलाई जा रही महिंद्रा थार एसयूवी ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे नाले में जा गिरा. यह चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है और शहर में बढ़ती सड़क हिंसा पर लोगों की चिंता फिर से बढ़ गई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिंसा की शुरुआत ऑनलाइन विवाद से हुई. नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिप्पणी करने को लेकर सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ. दोनों पक्ष एक-दूसरे से परिचित हैं. बताया जा रहा है कि विवाद इंस्टाग्राम पर की गई टिप्पणियों को लेकर शुरू हुआ और सड़क पर हाथापाई में बदल गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहस हिंसक हो गई और फिर थार चालक ने जानबूझ कर गाड़ी की गति बढ़ा दी और पीड़ित को इतनी जोर से कुचल दिया कि वह सड़क से नीचे गिर गया और खून से लथपथ होकर पास के नाले में गिर गया. इसके बाद एसयूवी मौके से भाग गई.

सेक्टर 24 पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने, चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एडीसीपी शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-24 थाना पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.