menu-icon
India Daily

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी मामला: न्यूज चैनल की शिकायत पर मौलाना रशीदी समेत तीन सपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोएडा में एक न्यूज चैनल पर चर्चा के बाद मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा था. उनमें से एक ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस घटना की जिम्मेदारी भी ली थी.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Dimple Yadav row FIR lodged in noida against Maulana Rashidi and three SP workers on complaint of ne

एक समाचार चैनल ने नोएडा में तीन समाजवादी पार्टी के नेताओं और एक मुस्लिम मौलवी के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी के बाद मौलाना को समाचार चैनल के स्टूडियो के भीतर थप्पड़ मारा गया.

क्या था पूरा मामला
 
दरअसल, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोएडा में एक न्यूज चैनल पर चर्चा के बाद मौलाना साजिद रशीदी को थप्पड़ मारा था. उनमें से एक ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस घटना की जिम्मेदारी भी ली थी.

बता दें कि रशीदी ने हाल ही में एक मस्जिद की यात्रा के दौरान मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक भड़काऊ भाषण दिया था. मंगलवार को जब रशीदी नोएडा में एक चैनल पर डिबेट प्रोग्राम को अटेंड करने पहुंचे तो डिबेट के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया.

चैनल की शिकायत पर केस दर्ज

पुलिस ने चैनल की शिकायत पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में रशीदी और तीन सपा कार्यकर्ताों श्याम सिंह, मोहित और कुलदीप भाटी के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.

रशीदी ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'मेरा मतलब किसी का अपमान करना नहीं था, मैंने केवल इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार कमेंट किया. अगर मैंने कोई गलती की है तो मैं इसके लिए मांफी मांगता हूं.'

मेरे बयान को राजनीतिक रूप दिया गया

रशीदी ने आगे कहा कि मेरे बयान को राजनीतिक रूप दिया गया. देश में एक कानून है. मैं अपनी सफाई दूंगा और जो कुछ मैंने कहा उसके लिए लखनऊ में एफआईआर दर्ज हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए धमकियां मिल रही हैं.

रशीदी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के डीसीपी से अपनी सुरक्षा मांगी हैं. मैंने सेक्टर 126 थाने में तीनों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है.

इसी बीच रशीदी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाले श्याम सिंह ने कहा कि उन्होंने न्यूज चैनल पर डिबेड के दौरान सपा सांसद डिपल यादव का अपमान किया साथ ही उन पर अपमानजनक टिप्पणी भी की.

कुलदीप भाटी ने कहा- रशीदी को सिखाया सबक

वहीं मामले का एक अन्य आरोपी कुलदीप भाटी समाजवादी पार्टी की युवजन सभा का सचिव होने का दावा करता है, ने इस इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि मौलाना रशीदी को सबक सिखा दिया गया है.

उन्होंने वीडियो में आगे कहा कि जो भी इस देश में किसी भी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करेगा उसे हम ऐसे ही सबक सिखाएंगे.