menu-icon
India Daily

पकड़ी कलाई, कार में धकेला... नोएडा में दिनदहाड़े स्कूल के आगे लड़की को किया किडनैप, वीडियो में कैद हुआ दहशतभरा मंजर

नोएडा के सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके में दिनदहाड़े एक निजी स्कूल के सामने से एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया. आरोपी युवक छात्रा को जबरन टोयोटा ग्लैंजा कार में बैठाकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Yogita Tyagi
Edited By: Yogita Tyagi
पकड़ी कलाई, कार में धकेला... नोएडा में दिनदहाड़े स्कूल के आगे लड़की को किया किडनैप, वीडियो में कैद हुआ दहशतभरा मंजर

उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिनदहाड़े एक छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया. घटना नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके की है, जहां एक निजी स्कूल के सामने से छात्रा को जबरन कार में खींचकर ले जाया गया. पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्रा की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर महज कुछ घंटों में आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को फरीदाबाद के पास पृथला गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया, जहां से छात्रा को भी सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

आरोपी की हुई पहचान 

आरोपी की पहचान मोनू यादव के रूप में हुई है, जो मन्डे यादव का बेटा है. पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई टोयोटा ग्लैंजा कार भी बरामद कर ली है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि छात्रा को किसी तरह की शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है और वह पूरी तरह सुरक्षित है.

स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल 

इस घटना के बाद इलाके में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय निवासियों ने स्कूलों के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी है.