उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिनदहाड़े एक छात्रा के अपहरण की सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया. घटना नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके की है, जहां एक निजी स्कूल के सामने से छात्रा को जबरन कार में खींचकर ले जाया गया. पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और छात्रा की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर महज कुछ घंटों में आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को फरीदाबाद के पास पृथला गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया, जहां से छात्रा को भी सुरक्षित बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
आरोपी की पहचान मोनू यादव के रूप में हुई है, जो मन्डे यादव का बेटा है. पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई टोयोटा ग्लैंजा कार भी बरामद कर ली है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि छात्रा को किसी तरह की शारीरिक क्षति नहीं पहुंची है और वह पूरी तरह सुरक्षित है.
नोएडा सेक्टर-53 स्थित गिझोड़ गांव में सोमवार को मदर टेरेसा स्कूल के गेट के पास से एक 15 वर्षीय बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया।
— Alisha 🐦 (@Alisha_Ahir_01) July 31, 2025
बदमाश कार में सवार थे और बच्ची को जबरन गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।@CMOfficeUP @ChiefSecy_UP pic.twitter.com/h2F6ahRNOR
इस घटना के बाद इलाके में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय निवासियों ने स्कूलों के बाहर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी है.