menu-icon
India Daily

'मेनोपॉज' पर बात करने वाली महिलाओं को 1 लाख रुपए दे रही ये कंपनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Plant-based nutrition brand Earthful ने महिलाओं के लिए 'Menopause Cheerleaders Internship' शुरू की है. यह दो महीने की पेड इंटर्नशिप है, जिसमें ₹1 लाख स्टाइपेंड मिलेगा.

Anuj
Edited By: Anuj
 Menopause Cheerleaders Internship for women begins

नई दिल्ली: Plant-based nutrition brand Earthful ने महिलाओं के लिए 'Menopause Cheerleaders Internship' शुरू की है. यह दो महीने की पेड इंटर्नशिप है, जिसमें ₹1 लाख स्टाइपेंड मिलेगा और यह महिलाओं को मेनोपॉज पर खुलकर बातचीत करने का मौका देती है.

महिलाओं के लिए एक नई पहल

Earthful ने भारत में महिलाओं के लिए एक नई पहल की है. कंपनी ने 'Menopause Cheerleaders Internship' लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य महिलाओं के बीच मेनोपॉज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. विशेष रूप से 40 साल से अधिक उम्र की माताओं के लिए यह इंटर्नशिप तैयार की गई है. यह दो महीने की पेड इंटर्नशिप है, जिसमें ₹1 लाख स्टाइपेंड मिलेगा. Earthful पांच महिलाओं को इस प्रोग्राम के जरिए शामिल करने की योजना बना रही है, ताकि मेनोपॉज पर खुलकर बातचीत हो सके.

1. महिलाओं को मेनोपॉज में सहयोग देने का मिशन

2021 में स्थापित Earthful का लक्ष्य महिलाओं को प्राकृतिक उत्पादों के जरिए मेनोपॉज की चुनौतियों से निपटने में मदद करना है. कंपनी के सप्लीमेंट्स में आंवला, मोरिंगा और सूरजमुखी जैसे पौधों से बने तत्व शामिल हैं. सह-संस्थापक वेदा गोगिनेनी के अनुसार, मेनोपॉज के समय महिलाओं को पर्याप्त समर्थन नहीं मिलता है. इस इंटर्नशिप के माध्यम से कंपनी उन आवाजों को सामने लाना चाहती है और महिलाओं की बुद्धिमत्ता, संघर्ष और सहनशीलता का सम्मान करना चाहती है.

2. भारत में मेनोपॉज पर खुलकर बातचीत करने की आवश्यकता

भारतीय महिलाएं अक्सर अपने जीवन के आधे हिस्से में मेनोपॉज का सामना करती हैं, लेकिन इसके लिए सही संसाधन या समुदाय का समर्थन कम ही मिलता है. Earthful महिलाओं को इस विषय पर खुलकर बात करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है. इंटर्नशिप की घोषणा कंपनी ने सोशल मीडिया और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में की है. इच्छुक महिलाएं ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.

3.जागरूकता कैसे बढ़ाई जाएगी

Menopause Cheerleader के रूप में इंटर्न्स को यह तय करने की स्वतंत्रता है कि वे जागरूकता कैसे बढ़ाएंगी. वे WhatsApp ग्रुप, सोशल मीडिया पोस्ट या अपने पड़ोस में सामुदायिक बैठकें आयोजित कर सकती हैं. इसका उद्देश्य एक ऐसा समुदाय बनाना है, जहां महिलाएं मेनोपॉज के दौरान सुरक्षित, जानकार और समर्थ महसूस करें.

4. महिलाओं की कहानी को मंच पर लाना

इस पहल का लक्ष्य केवल जानकारी देना नहीं है, बल्कि वास्तविक महिलाओं की कहानियों और अनुभवों को सामने लाना है. Earthful यह मानती है कि जब महिलाएं अपनी चुनौतियों और अनुभवों को साझा करती हैं, तो समाज में इस विषय के प्रति सकारात्मक बदलाव आता है. इंटर्नशिप के दौरान महिलाओं को अपने विचार और अनुभव साझा करने का पूरा अवसर मिलेगा.

5. भविष्य में इस पहल का विस्तार

Earthful का मानना है कि इस पहल के जरिए धीरे-धीरे भारत में मेनोपॉज पर खुलकर चर्चा हो सकेगी. कंपनी भविष्य में और भी महिलाओं को इस प्रोग्राम में शामिल करने की योजना बना रही है. यह न केवल महिलाओं को सशक्त बनाएगा बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा.