menu-icon
India Daily

CM योगी का 53वां जन्मदिन बनेगा यादगार, राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा और पर्यावरण दिवस से अयोध्या में जश्न का माहौल; जानिए पूरा कार्यक्रम

UP CM Yogi Adityanath Birthday: उच्च शिक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आए, जहां वे राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हो गए और इस दौरान उनकी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि हुई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
UP CM Yogi Adityanath Birthday
Courtesy: social media

UP CM Yogi Adityanath Birthday: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 जून को अपना 53वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस बार यह दिन और भी खास होने वाला है क्योंकि इसी दिन विश्व पर्यावरण दिवस भी है और अयोध्या के राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन भी किया जाएगा. यह डबल सेलिब्रेशन न सिर्फ मुख्यमंत्री के जीवन और आदर्शों को दर्शाता है, बल्कि उनकी आध्यात्मिक और सामाजिक प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है.

योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव, उत्तराखंड में हुआ था. उनका असली नाम अजय सिंह बिष्ट है. वे सात भाई-बहनों में पांचवें स्थान पर हैं. उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में कार्यरत थे और माता का नाम सावित्री देवी है. प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी में प्राप्त करने के बाद उन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की.

गोरखपुर से आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत

उच्च शिक्षा के लिए वे गोरखपुर पहुंचे जहां उनका संपर्क राम मंदिर आंदोलन से हुआ. 1993 में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और 1994 में मात्र 22 वर्ष की उम्र में गोरखनाथ मंदिर के महंत अवैद्यनाथ से दीक्षा लेकर संन्यास ले लिया. उसी के बाद वे योगी आदित्यनाथ के नाम से प्रसिद्ध हुए.

जन्मदिन नहीं मनाने की परंपरा

संन्यास लेने के बाद से योगी आदित्यनाथ ने कभी स्वयं अपना जन्मदिन नहीं मनाया. हालांकि, उनके अनुयायी और समर्थक हर साल इस दिन को बड़े उत्साह से मनाते हैं. लाखों की संख्या में लोग उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और जनसेवा में उनके योगदान की सराहना करते हैं.

राजनीतिक करियर में मजबूत पकड़

योगी आदित्यनाथ ने 1998 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में कदम रखा. इसके बाद वे 1999, 2004, 2009 और 2014 में भी लगातार सांसद चुने गए. 2017 में उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया और इसके बाद उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले लिए.

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा

इस बार 5 जून को राम मंदिर में राम दरबार और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. साथ ही, वे पर्यावरण दिवस के कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. एक अधिकारी के अनुसार, 'यह आयोजन इस बार इसलिए भी खास होगा क्योंकि मुख्यमंत्री राम मंदिर में आध्यात्मिक आयोजन के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देंगे.'