menu-icon
India Daily

लखनऊ में भयावह सड़क हादसा, महिला ने कार से कई लोगों को रौंदा-Video

हादसा उस वक्त हुआ, जब स्थानीय त्योहार के कारण सड़कों पर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार चला रही महिला ने वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
UP News
Courtesy: Social Media

लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही के खतरों को सामने ला दिया. Shia PG College के पास एक महिला द्वारा चलाई जा रही कार अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है. 

हादसा उस वक्त हुआ, जब स्थानीय त्योहार के कारण सड़कों पर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार चला रही महिला ने वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी, और इसके अनियंत्रित होने के बाद यह दुकानों और राहगीरों को रौंदते हुए आगे बढ़ी.

यह हादसा Shia PG College के पास हुआ, जहां उस दिन भंडारों और धार्मिक कार्यक्रमों के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही अधिक थी. इस कारण हादसे का असर और भी गंभीर हो गया. स्थानीय निवासियों और गवाहों के अनुसार, कार की रफ्तार तेज थी जिसके कारण महिला चालक ने नियंत्रण खो दिया.