लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही के खतरों को सामने ला दिया. Shia PG College के पास एक महिला द्वारा चलाई जा रही कार अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे में मृतक की पहचान रविंद्र के रूप में हुई है.
हादसा उस वक्त हुआ, जब स्थानीय त्योहार के कारण सड़कों पर पैदल यात्रियों की भारी भीड़ थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार चला रही महिला ने वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी, और इसके अनियंत्रित होने के बाद यह दुकानों और राहगीरों को रौंदते हुए आगे बढ़ी.
मैडम की रफ्तार, आफत में जान
— Tushar Rai (@tusharcrai) June 3, 2025
लखनऊ मदेयगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शिया कॉलेज के पास ब्रेज़ा कार अनियंत्रित होकर लोगो को मारी टक्कर,कार महिला चला रही थी. हादसे में रविंद्र नाम के व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल। रफ्तार का मतलब क्या था..? pic.twitter.com/0bbXQUtFwX
यह हादसा Shia PG College के पास हुआ, जहां उस दिन भंडारों और धार्मिक कार्यक्रमों के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही अधिक थी. इस कारण हादसे का असर और भी गंभीर हो गया. स्थानीय निवासियों और गवाहों के अनुसार, कार की रफ्तार तेज थी जिसके कारण महिला चालक ने नियंत्रण खो दिया.