menu-icon
India Daily

'बेटे को तैयार करके भेजा स्कूल, उसका शव वापस आया', वीडियो में देखें कैसे हार्ट अटैक ने ले ली एक और मासूम की जान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सेंट एंथोनी स्कूल के कक्षा 7 के 12 साल के छात्र अखिल प्रताप सिंह की अचानक मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
12-year-old student died by silent heart attack
Courtesy: x

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सेंट एंथोनी स्कूल के कक्षा 7 के 12 साल के छात्र अखिल प्रताप सिंह की अचानक मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया. यह दुखद घटना मंगलवार को तब हुई, जब गर्मियों की छुट्टियों के बाद अखिल स्कूल लौटे थे.

जानकारी के अनुसार, अखिल को उनके पिता अपनी कार से स्कूल छोड़ने आए थे. कार से उतरकर अखिल ने अपना स्कूल बैग उठाया और स्कूल के गेट की ओर बढ़े. लेकिन जैसे ही वह गेट पर पहुंचे, अचानक वह जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद लोदों के अनुसार, यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. स्कूल प्रशासन और कर्मचारियों ने तुरंत अखिल को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर जो खबर मिली, उसने सभी को हिलाकर रख दिया.

डॉक्टरों ने दी दुखद खबर

अस्पताल में डॉक्टरों ने अखिल की जांच की और बताया कि मासूम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मौत हो चुकी थी. यह सुनकर स्कूल कर्मचारी, शिक्षक और परिवार के लोग सदमे में आ गए. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि अखिल की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला की अखिल की मौत 'हार्ट अटैक' की वजह से हुई है.  

परिवार में शोक की लहर

“जिस बेटे को सुबह तैयार करके स्कूल भेजा, अब उसका शव घर वापस आया है,” अखिल की मां का यह बयान सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. परिवार में मातम छाया हुआ है. अखिल के पिता और अन्य परिजन इस अप्रत्याशित हादसे से टूट चुके हैं. मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और क्षेत्र के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं. कोई समझ नहीं पा रहा कि आखिर एक स्वस्थ बच्चे को अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसकी जान चली गई.

स्कूल प्रशासन भी सदमे में

सेंट एंथोनी स्कूल के प्रिंसिपल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “हम सभी अखिल के अचानक चले जाने से सदमे में हैं. वह एक होनहार और खुशमिजाज छात्र था. हम परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं.” स्कूल प्रशासन ने पुलिस और मेडिकल अधिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

आगे की जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर किसी भी तरह की साजिश या बाहरी कारण की संभावना से इनकार किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा. क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, और लोग इस मासूम की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.