menu-icon
India Daily

डिलीवरी बॉय बनकर आए लुटेरे, ज्वेलरी शॉप से 6 मिनट में लूट ले गए लाखों का माल, CCTV में कैद हुई वारदात

गाजियाबाद के बृज विहार इलाके में गुरुवार दोपहर दो बदमाश डिलीवरी बॉय की वेशभूषा में ‘मानसी ज्वेलर्स’ शॉप में घुसे और पिस्टल के दम पर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20 हजार रुपये लूट ले गए. पूरी वारदात सिर्फ 6 मिनट में हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Robbery took place in broad daylight in Ghaziabad, UP

लिंक रोड थाना क्षेत्र के बृज विहार में गुरुवार दोपहर एक ज्वेलरी शोरूम में डिलीवरी बॉय बनकर घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. ‘मानसी ज्वेलर्स’ नाम की दुकान में दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के दम पर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोने के गहने और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए. पूरी वारदात महज 6 मिनट में अंजाम दी गई और यह ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरे स्विगी और ब्लिंकिट जैसी डिलीवरी कंपनियों की यूनिफॉर्म में आए थे. दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों बाइक से दुकान पहुंचे और अंदर दाखिल होते ही काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को पिस्टल दिखाकर धमकाने लगे. उसी दौरान दुकान मालिक का बेटा शुभम वर्मा वॉशरूम से लौट आया, जिसे भी उन्होंने हथियार दिखाकर डरा-धमकाया और मारपीट की.

बदमाशों ने सोने-चांदी के आभूषण बैगों में भरकर लूटे 

बदमाशों ने दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी दो बैगों में भरकर लूटे और दोनों को गन प्वाइंट पर बाहर ले जाकर भाग निकले. शुभम ने तुरंत पुलिस और अपने पिता को सूचना दी. पुलिस शाम चार बजे के करीब मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ दो जांच टीमें गठित कीं. जांच में पता चला है कि जिस बाइक से बदमाश आए थे, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और वे दिल्ली की दिशा से आए थे. पुलिस सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहे चेहरों और बाइक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

लूटपाट का वीडियो जांच में अहम सुराग

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लूटपाट का वीडियो जांच में अहम सुराग बन सकता है. फिलहाल आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें दबिश दे रही हैं और दिल्ली-एनसीआर के संभावित इलाकों में छापेमारी चल रही है. यह वारदात न सिर्फ पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधी अब वेशभूषा और कंपनियों की ब्रांडिंग का दुरुपयोग कर वारदातों को अंजाम देने लगे हैं.