गोरखपुर: यूपी के जनपद गोरखपुर स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर अस्पताल की पार्किंग में घुस गई. इस दौरान पार्किंग में खड़ी 16 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के समय कुछ लोग बाइकों के पास खड़े थे, लेकिन उन्होंने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई.
शाहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया. चालक की पहचान बड़हलगंज मंझरिया के यशवंत यादव के रूप में हुई. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार को खून देने के लिए अस्पताल आया था और अचानक गाड़ी पर नियंत्रण खो गया. पुलिस ने बताया कि चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है.
घटना दोपहर 1:18 बजे की बताई जा रही है. बोलेरो पार्किंग में घुसते ही बाइकों और स्कूटियों की कतारों को उछालते हुए आगे बढ़ी. कई वाहन एक-दूसरे पर गिरकर उलझ गए और कुछ वाहनों को दूर तक फेंक दिया गया. अस्पताल के गेट पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने भागते हुए गाड़ी को काबू में कर चालक को पकड़ लिया.
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों के मालिकों में सोनी गुप्ता, विनोद कुमार, विरेंद्र दूबे, अखिलेश मिश्रा, पुष्पेश पुष्कर, हेमंत तिवारी, आकाश साहनी, निधि सिंह, विकास चक्रधारी, अविनाश त्रिपाठी, नेहा, निशांत चतुर्वेदी, मुन्ना कुमार, बांके सिंह, अभिनीत सिंह और मोहम्मद अबरार शामिल हैं. सभी ने शाहपुर थाने में तहरीर दी है.
दुर्घटना के समय पार्किंग में मौजूद तीमारदारों ने बताया कि गाड़ी इतनी तेज थी कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ. अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि वह अपनी बाइक निकाल रहे थे, तभी बोलेरो सीधे उनकी बाइक पर चढ़ गई. अगर वह एक कदम आगे न बढ़ाते तो उनकी जान जोखिम में पड़ जाती.
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पहले तो लोगों को लगा जैसे कोई जानबूझकर गाड़ी चढ़ा रहा है, लेकिन बाद में यह स्पष्ट हुआ कि चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो चुका था.
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने कहा कि चालक को हिरासत में लिया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम भी मौके पर आई थी.
इस हादसे ने अस्पताल परिसर में खड़े लोगों और वाहन मालिकों के बीच खलबली मचा दी और समय पर पुलिस और सुरक्षा कर्मियों की कार्रवाई ने बड़ा हादसा टलवाया.