menu-icon
India Daily

पीजी पर पहुंचा और चला दी गोली, शादी से मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

नोएडा में 25 वर्षीय महिला सोनू की उसके प्रेमी कृष्णा ने शादी से इनकार करने पर गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी फरार है. पुलिस ने FIR दर्ज कर चार टीमें उसकी तलाश में लगाई हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Noida lover killed his girlfriend after she refused to marry him
Courtesy: freepik

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. शुक्रवार शाम फेज-2 इलाके में 25 वर्षीय सोनू की उसके प्रेमी कृष्णा ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन सोनू ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. घटना के बाद घायल सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना स्थल से शुरू हुई जांच

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. सोनू के पीजी आवास से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए और कमरे को सील कर दिया. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी सीधे कमरे में पहुंचा और विवाद के बाद गोली चला दी.

लंबे समय से था रिश्ता

जांच में सामने आया है कि सोनू अमरोहा के आदमपुर की रहने वाली थी और याकूबपुर गांव में किराये पर रहती थी. कृष्णा नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करता था, जबकि सोनू घरेलू सहायक के रूप में काम कर रही थी. दोनों के बीच काफी समय से संबंध थे. पुलिस का कहना है कि कृष्णा लगातार शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन सोनू इसके पक्ष में नहीं थी, जिसके चलते विवाद बढ़ता गया.

आरोपी फरार

हत्या के बाद कृष्णा मौके से भाग निकला. पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है और चार टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी को जल्द पकड़ने की संभावना है.

पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई

सोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद हत्या की परिस्थितियों के बारे में और स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. पुलिस ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जा रही है ताकि अपराध की पूरी सच्चाई सामने आ सके.

दिल्ली में भी सामने आया ऐसा ही मामला

नोएडा की घटना से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के छावला क्षेत्र में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी थी. शराब के नशे में विवाद बढ़ा और आरोपी ने गला दबाकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.