menu-icon
India Daily

Pakistani Couple Dies Of Thirst: रेगिस्तान में प्यास से बुझ गई जिंदगी, बेहतर भविष्य की तलाश में पाकिस्तान से आए प्रेमी जोड़े की दर्दनाक मौत

Pakistani Couple Dies Of Thirst: पाकिस्तानी दंपति रवी कुमार और शांति बाई जालोर सीमा पार करते समय प्यास और निर्जलीकरण से दुखद रूप से मर गए. उनके शव एक खाली जेरीकैन के साथ मिले, जो उनकी कष्टदायक संघर्ष को दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Pakistani Couple Dies Of Thirst
Courtesy: social media

Pakistani Couple Dies Of Thirst: राजस्थान के जैसलमेर जिले में थार रेगिस्तान ने एक और दिल दहला देने वाली कहानी को जन्म दिया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले के मीरपुर मथेलो से आए 17 वर्षीय रवि कुमार और 15 वर्षीय शांति बाई ने बेहतर जीवन की तलाश में भारत की ओर रुख किया, लेकिन प्यास और भटकाव ने उनकी जान ले ली. दोनों के शव बीते शनिवार को जैसलमेर सीमा के पास भीभियान इलाके में पाए गए.

पुलिस को घटनास्थल से एक ऐसा दृश्य मिला जिसने हर किसी को भीतर तक झकझोर दिया—रवि कुमार के चेहरे पर खाली जरी कैन रखा हुआ था, जो उनकी आखिरी कोशिश और तड़प की मूक गवाही देता है. जांच में सामने आया कि वे पाकिस्तान से पानी लेकर चले थे, लेकिन रास्ता भटक गए और रेगिस्तान की गर्मी व प्यास के कारण दम तोड़ दिया.

वीजा अस्वीकृति के बाद लिया खतरनाक फैसला

रवि और शांति की चार महीने पहले पारंपरिक शादी हुई थी. दोनों ने भारत में एक सुरक्षित और बेहतर जीवन की उम्मीद में वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन भारत-पाक संबंधों में तनाव के चलते उन्हें वीजा नहीं मिला. बावजूद इसके, रवि ने अपने पिता की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए बॉर्डर पार करने का फैसला किया. एक हफ्ते पहले वे रेगिस्तान में दाखिल हुए और फिर कभी लौटकर नहीं आए.

भारत में परिजनों ने जताई अंतिम संस्कार की इच्छा

हिंदू पाक विस्थापित यूनियन के जिला संयोजक दिलीप सिंह सोढ़ा ने बताया कि यदि भारत सरकार शवों को पाकिस्तान नहीं लौटाती, तो जैसलमेर में रह रहे रिश्तेदार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हैं.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच जारी

जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया, 'मृतकों के पास से पाकिस्तान की नागरिक पहचान पत्र बरामद हुए हैं. इससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हैं. मामले की जांच पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां गहनता से कर रही हैं.'