menu-icon
India Daily

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर ये बीजेपी नेता, मांगी 30 करोड़ की फिरौती

राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक और बड़ी रंगदारी की घटना सामने आई है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा है. बीजेपी नेता अशोक चांडक ने पुलिस को शिकायत दी है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और हैरी बॉक्सर ने उनसे 30 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Lawrence Bishnoi
Courtesy: web

Rajasthan: श्रीगंगानगर से रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़ा है. बीजेपी नेता अशोक चांडक ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रोहित गोदारा ने उनसे और उनके बेटे से बार-बार संपर्क कर जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि 20 जून से लगातार उन्हें और उनके बेटे राघव को धमकियां मिल रही हैं. चांडक का कहना है कि उनका परिवार पिछले 70 सालों से श्रीगंगानगर में रह रहा है और गैंग ने पूरी फैमिली को खत्म करने की धमकी दी है.

सहयोगी पर फायरिंग और ऑडियो धमकी का दावा

चांडक ने बताया कि उनके बिजनेस पार्टनर आशीष गुप्ता पर 17 जून को दिनदहाड़े हमला हुआ था, जिसमें गोलियां चलाई गईं लेकिन वे किसी तरह बच निकले. इसके कुछ ही दिन बाद चांडक को रोहित गोदारा की ओर से धमकी भरे कॉल आने लगे. उन्होंने 20 जून को 12:26 बजे एक ऑडियो कॉल में धमकी सुनी, जिसमें कहा गया कि "ऐसा झटका देंगे कि जिंदगी भर याद रहेगा, तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा पाएंगे. तुम्हारा परिवार तुम्हारी दौलत का आनंद नहीं उठा पाएगा"

हमले के पीछे सुनील पहलवान का नाम

22 जून को तीन बार कॉल आने के बाद चांडक और उनके बेटे ने कॉल रिसीव नहीं की, लेकिन बाद में एक मैसेज आया जिसमें बातचीत करने को कहा गया. जब बात हुई तो गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने फिर से जान से मारने की धमकी दी और 30 करोड़ की मांग दोहराई. 24 जून को राघव को एक और कॉल आया जिसमें धमकी दोहराई गई. उसी दिन एक मैसेज में बताया गया कि आशीष गुप्ता पर हुए हमले के पीछे सुनील पहलवान का हाथ था, जो कि गैंगस्टर गोल्डी बरार के करीबी ‘डब्बा’ का रिश्तेदार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.