Dausa accident: राजस्थान के दौसा जिले में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। नेशनल हाइवे-21 पर आरटीओ कार्यालय के निकट एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई. इस भयावह टक्कर में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी मृतक हरियाणा के रोहतक के निवासी थे और जयपुर की ओर जा रहे थे. हालांकि, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
हादसा उस समय हुआ जब परिवहन विभाग का एक चेकिंग अभियान चल रहा था. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, आरटीओ दस्ते ने एक झारखंड नंबर के ट्रक को जांच के लिए रोका था. इसी दौरान पीछे से आ रही हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. " टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया।
#WATCH | Dausa, Rajasthan: On 4 people died in a collision between a truck and a car, Police CO Dausa Ravi Prakash Sharma says, "Last night, at the NH 21 collectorate chauraha, an accident occurred involving a Canter and a car. In the accident, four people, including one man and… pic.twitter.com/IE3rOuEdmh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2025
पुलिस और प्रशासन का त्वरित कदम
हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी रवि शर्मा के नेतृत्व में पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने झारखंड नंबर के ट्रक को जब्त कर लिया और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। डीएसपी रवि शर्मा ने कहा, "हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक तौर पर यह प्रतीत होता है कि कार की गति तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ. " मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनकी पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
हादसे के कारणों की गहन जांच
पुलिस और परिवहन विभाग हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में ट्रक के अचानक रुकने और कार की तेज गति को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है. ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.