Jaisalmer Suspected Bomb Found: पाकिस्तान की ओर से गुरुवार रात को जैसलमेर जिले के सीमावर्ती इलाके में एक बड़ा हवाई हमला किया गया. इस हमले में मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया और दुश्मन को करारा जवाब दियाय.
शुक्रवार सुबह जैसलमेर के किशनघाट क्षेत्र में एक बम गिरा हुआ मिला, जिससे इलाके में खौफ का माहौल बन गया. यह बम जोगियों की बस्ती के पास स्थित नर्सरी के सामने मिला. जैसे ही बम मिलने की खबर आई, पुलिस और एयरफोर्स की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया.
VIDEO | Rajasthan: Debris of unidentified object found in Jaisalmer's Kishan Ghat area. Security personnel at the spot. More details awaited.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#Rajasthan pic.twitter.com/aGVD2gBSIt— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025Also Read
वहीं, जैसलमेर शहर के सूली डूंगर इलाके में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन का मलबा मिला. इस संदिग्ध वस्तु को सबसे पहले स्थानीय निवासी अर्जुन नाथ ने देखा और तुरंत सरपंच प्रतिनिधि कल्याणराम को सूचना दी. फिर पुलिस और सुरक्षाबलों ने इस पर कार्रवाई की.
मौके पर वायुसेना और बम निरोधक दस्ते की टीम भी पहुंची और बम की जांच शुरू कर दी. विशेषज्ञों का कहना है कि यह बम जीवित हो सकता है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरतते हुए हर आवश्यक कदम उठा रही हैं. इस घटना के बाद से इलाके में भारी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. प्रशासन ने अफवाहों से बचने की भी सलाह दी है.