पहलगामा हमले के बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों तबाह कर दिया. 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक किया जिसनें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. पाकिस्तान की तरफ भी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की गई.
पाकिस्तान के कई शहरों में भारत ने ड्रोन अटैक किया. पूरे पाकिस्तान में हड़कंप है. सड़कों, बील्डिंग यहां तक की स्टेडियम में भी धमाके हुए. मुल्क की आवाम खौफ के साए में जी रही है. इस बीच आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पाकिस्तान की सरकार को फिर से भड़काया है. एक बयान जारी करते हुए जैश-ए-मोहम्मद ने कहा कि माफी एक पाप है औऱ युद्ध विराम एक अपराध है.
जैश-ए-मोहम्मद ने फिर उगला जहर
पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर बदला लेने के लिए हमले करने का आह्वान करते हुए एक बयान जारी किया है. JeM ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दी है कि "माफी एक पाप है" और युद्ध विराम एक अपराध है,और "विनाश" से बचने के लिए जवाबी कार्रवाई की मांग की है.
खुफिया एजेंसियों ने नोट किया है कि JeM, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूह पाकिस्तान में राज्य के समर्थन से खुलेआम काम करते हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा की गई किसी भी अतिरिक्त कार्रवाई को हमला माना जाएगा और उसका उचित जवाब दिया जाएगा.