IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 पर गहरा असर डाला है. गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चल रहा मैच हवाई हमले की चेतावनी के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा था. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए IPL 2025 को अस्थायी रूप से सस्पेंड करने की घोषणा की है. यह निर्णय 8 मई की शाम को भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद लिया गया.
8 मई को धर्मशाला के स्टेडियम में PBKS और DC के बीच IPL का एक रोमांचक मुकाबला चल रहा था. पंजाब की टीम पहली पारी के 11वें ओवर में बल्लेबाजी कर रही थी, तभी आसपास के शहरों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई. दर्शकों में घबराहट से बचने के लिए शुरू में इसे फ्लडलाइट की तकनीकी खराबी बताया गया. हालांकि, बाद में स्थिति की गंभीरता सामने आई, और मैच को तुरंत रद्द कर दिया गया. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों को सुरक्षित निकाला गया.
स्पोर्ट्स तक के अनुसार, BCCI ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए IPL 2025 को सस्पेंड करने का फैसला किया है. इस सीजन में अभी 17 मैच बाकी हैं, जिनमें दो क्वालिफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि टूर्नामेंट भारत में ही दोबारा शुरू होगा या इसे किसी अन्य देश में स्थानांतरित किया जाएगा. BCCI जल्द ही इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा कर सकता है.
धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद BCCI ने खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोगों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी सुरक्षित रूप से अपने होटल पहुंच गए थे, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. HPCA के एक सूत्र ने कहा, "होटल में कोई ब्लैकआउट नहीं है. हम BCCI के अगले निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं." विदेशी खिलाड़ियों में भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर खासा डर देखा जा रहा है.