जयपुर: पिंक सिटी जयपुर के मौखमपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक और युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस शुरुआती जांच में इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला मान रही है. बताया जा रहा है कि इस वारदात में दोनों के परिवार वालों की संलिप्तता की आशंका है.
DSP दीपक खंडेलवाल ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि मौखमपुरा के बाड़ोलाव गांव में एक युवक-युवती को आग लगाने का प्रयास किया गया है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को बिचून सीएचसी भेजा गया. वहां से गंभीर हालत होने के कारण उन्हें SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों 60-70% तक जल चुके हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
सूत्रों के अनुसार, युवक अपनी जमीन पर युवती के साथ था. तभी कुछ लोग अचानक वहां पहुंचे और दोनों को घेर लिया. आरोप है कि आरोपियों ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगते ही युवक भागता हुआ मदद के लिए चिल्लाने लगा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को आग की लपटों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
घटना की सूचना मिलते ही दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा, DSP दीपक खंडेलवाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और FSL टीम ने सबूत इकट्ठे किए हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है.
स्थानीय निवासी मुकेश गुर्जर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो युवक हौद की तरफ पड़ा था और आग से बुरी तरह झुलस गया था. लोगों ने उसके जलते कपड़े उतारे और उसे गाड़ी तक पहुंचाया. वहीं थोड़ी दूरी पर युवती भी जली हुई हालत में मिली. हालांकि, घटना को अंजाम देने वालों को किसी ने नहीं देखा.
ASP शिवलाल बैरवा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला अवैध संबंधों से जुड़ा लग रहा है. पीड़ित युवक ने बताया कि दो लोग उन्हें आग लगाकर भाग गए. पुलिस ने मामले से जुड़े कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.