menu-icon
India Daily

खेत में खड़े युवक-युवती पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, दोनों की हालत नाजुक, अवैध संबंध का शक

जयपुर के मौखमपुरा इलाके में प्रेम विवाद के चलते एक युवक और युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई. गंभीर रूप से झुलसे दोनों को पास के लोग बचाकर SMS अस्पताल भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Jaipur Petrol Attack Case India Daily
Courtesy: Gemini AI

जयपुर: पिंक सिटी जयपुर के मौखमपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक और युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस शुरुआती जांच में इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला मान रही है. बताया जा रहा है कि इस वारदात में दोनों के परिवार वालों की संलिप्तता की आशंका है.

60-70% तक झुलसे, SMS अस्पताल में भर्ती

DSP दीपक खंडेलवाल ने बताया कि रात करीब एक बजे सूचना मिली कि मौखमपुरा के बाड़ोलाव गांव में एक युवक-युवती को आग लगाने का प्रयास किया गया है. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को बिचून सीएचसी भेजा गया. वहां से गंभीर हालत होने के कारण उन्हें SMS अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों 60-70% तक जल चुके हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

खेत में पकड़े गए थे दोनों

सूत्रों के अनुसार, युवक अपनी जमीन पर युवती के साथ था. तभी कुछ लोग अचानक वहां पहुंचे और दोनों को घेर लिया. आरोप है कि आरोपियों ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगते ही युवक भागता हुआ मदद के लिए चिल्लाने लगा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को आग की लपटों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

FSL टीम ने जुटाए सबूत

घटना की सूचना मिलते ही दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा, DSP दीपक खंडेलवाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और FSL टीम ने सबूत इकट्ठे किए हैं. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- 'दोनों आग की लपटों में थे'

स्थानीय निवासी मुकेश गुर्जर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो युवक हौद की तरफ पड़ा था और आग से बुरी तरह झुलस गया था. लोगों ने उसके जलते कपड़े उतारे और उसे गाड़ी तक पहुंचाया. वहीं थोड़ी दूरी पर युवती भी जली हुई हालत में मिली. हालांकि, घटना को अंजाम देने वालों को किसी ने नहीं देखा.

अवैध संबंध का मामला, संदिग्ध हिरासत में

ASP शिवलाल बैरवा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला अवैध संबंधों से जुड़ा लग रहा है. पीड़ित युवक ने बताया कि दो लोग उन्हें आग लगाकर भाग गए. पुलिस ने मामले से जुड़े कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.