menu-icon
India Daily

तालाब बने शहर, सड़कों पर तैरने लगीं मछलियां... वीडियो में देखें कुदरत का कहर

राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नागौर के रियांबी गांव में तालाब उफान पर आने से मछलियां सड़कों तक आ गईं, जिन्हें देखने भीड़ लग गई।

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Fish swimming on the roads in Nagaur, Rajasthan

राजस्थान में जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई जिलों में हालात इतने खराब हो गए हैं कि सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं और घरों में पानी भर गया है। निचले इलाकों के लोग पानी में कैद हो गए हैं, वहीं खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश से जुड़ी कई भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें वाहनों और जायरीनों के बह जाने की खबरें शामिल हैं।

नागौर जिले के रियांबी गांव में तो हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला, जहां दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते तालाब और नाले उफान पर आ गए। लांपोलाई तालाब से बहकर आईं मछलियां सड़कों तक पहुंच गईं। ग्रामीणों के अनुसार, सड़कों पर रेंगती इन मछलियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

बूंदी में हालात और भी गंभीर

बूंदी जिले के दुगारी गांव में हालात और भी गंभीर हैं। गांव के लोग पानी से घिरे अपने ही घरों में कैद हैं। बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है और खाने-पीने का सामान भी खराब हो गया है। खेतों में पानी भरने से खरीफ की फसलें तबाह हो गई हैं और कई पालतू जानवर भी लापता हैं। गांव से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता अब ट्रैक्टर या जेसीबी से ही मुमकिन है।

जोधपुर ने मचाया कोहराम 

जोधपुर, जिसे ‘ब्लू सिटी’ कहा जाता है, वहां भी पानी ने कोहराम मचा रखा है। शहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। जयपुर-जोधपुर हाईवे के बनाड़ रोड पर भारी जलभराव के कारण वाहन फंस गए। कई जगहों पर जेसीबी की मदद से ही रास्ता पार किया जा सका। राज्यभर में हालात यह इशारा कर रहे हैं कि अगर बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन राहत कार्यों में अभी और तेजी लाने की जरूरत है।