Rajasthan Kanwariya Injured: राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास में शुक्रवार शाम को एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और उसकी कांवड़ भी खंडित हो गई. इस घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे घंटों तक यातायात ठप रहा. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया, लेकिन इस दौरान आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
घटना रैणी क्षेत्र के गांव भेड़को कला निवासी खेमराज मीणा ने बताई. वह और उनका कांवड़ जत्था हरिद्वार से लौट रहे थे और उनके साथ उनके चाचा भागचंद मीणा भी थे. जब वे ओदरा गांव के पास पहुंचे, तो एक तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में भागचंद मीणा घायल हो गए और उनकी कांवड़ भी टूट गई. पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
हादसे के बाद कांवड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जाटका तिराहा और ओदरा गांव के पास हाईवे पर दो जगह जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. पुलिस ने कांवड़ियों को आश्वासन दिया कि भागचंद मीणा की खंडित कांवड़ को वापस लाकर दी जाएगी और घायल कांवड़िए का इलाज भी करवाया जाएगा.
कांवड़ियों का कहना था कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची, जिससे आरोपी वाहन चालक फरार हो गया. कांवड़ियों ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान में कांवड़ यात्रा के दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती, जिसके कारण प्रतिदिन हादसों की संख्या बढ़ रही है. इससे एक दिन पहले भी टपूकड़ा क्षेत्र में एक और कांवड़ खंडित होने की घटना सामने आई थी.
इस घटना ने एक बार फिर कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा की कमी को उजागर किया है, जिसके कारण यात्रियों को बार-बार ऐसे हादसों का सामना करना पड़ता है.