menu-icon
India Daily

शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने सड़क पर मचाया कहर, गाड़ियों को मारी टक्कर; झाड़ियों में छिपा मिला आरोपी

राजस्थान के भरतपुर में बुधवार रात एक नशे में धुत कार चालक ने सड़कों पर हड़कंप मचा दिया. आरोपी ने तेज रफ्तार में कई गाड़ियों और लोगों को टक्कर मारी. बाद में वह रणजीत नगर स्टेशन पहुंचा और झाड़ियों में जाकर छिप गया, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Rajasthan News
Courtesy: Social Media

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब एक कार ड्राइवर ने शराब के नशे में बेकाबू होकर सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया. यह घटना रात करीब 9 बजे की है, जब आरोपी ने तेज रफ्तार कार से एक के बाद एक कई गाड़ियों और लोगों को टक्कर मारी. 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने पहले शहर की सड़कों पर रफ्तार का कहर मचाया और फिर रणजीत नगर रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ गया, जहां भी उसने उत्पात जारी रखा. जब स्थिति उसके काबू से बाहर हो गई और रास्ता नहीं मिला, तो आरोपी ने गाड़ी एक तरफ खड़ी की और खुद पास की झाड़ियों में छिप गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की. थोड़ी ही देर में पुलिस ने झाड़ियों में छिपे आरोपी को पकड़ लिया. उसकी कार भी जब्त कर ली गई है. कार की हालत इतनी खराब थी कि देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी तेज रफ्तार से वह गाड़ी चला रहा था और कितने लोगों की जान खतरे में आई होगी. गनीमत यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई जान का नुकसान नहीं हुआ, हालांकि कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

फाइनेंस कंपनी में है कार्यरत

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का नाम रविंद्र खंडेलवाल है, जो डीग जिले के गांव पसोपा का रहने वाला है और भरतपुर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और शराब पीकर गाड़ी चलाने, लोगों की जान खतरे में डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से आ रहा था और उसने शराब कहां पी थी.