अजमेर में शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं बहाव इतना तेज है कि बाइक और ठेले तक बहते नजर आए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
बारिश के कारण पत्रकार कॉलोनी स्थित मंगलम अपार्टमेंट की दीवार भरभराकर गिर गई. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पास खड़ी कई कारें मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके अलावा सेंट्रल एकेडमी स्कूल के पास एक नाले की दीवार भी ढह गई, जिससे आसपास का इलाका जलमग्न हो गया और सिनेवर्ल्ड चौराहे तक जाने वाला रास्ता खराब हो गया.
वैशाली नगर की अलकनंदा कॉलोनी में सरकारी नल के पास की सुरक्षा दीवार पानी के दबाव से टूट गई. हादसे के वक्त एक महिला सड़क पार कर रही थी, जिसे स्थानीय लोगों ने समय रहते आवाज देकर बाहर निकलने में मदद की. दीवार गिरते ही पानी का बहाव और तेज हो गया और आसपास के इलाके में पानी भर गया.
Ajmer, Rajasthan: Heavy rains in Ajmer caused flooding, sweeping away vehicles and carts in Nala Bazaar. Visitors to the Dargah also faced difficulties, with locals struggling to rescue those affected by the strong water flow pic.twitter.com/OL3mADJcgH
— IANS (@ians_india) July 18, 2025
दरगाह क्षेत्र के नल बाजार और दरगाह बाजार में भी हालात खराब रहे. यहां बारिश का पानी नालियों से उफान मारते हुए सड़कों पर बह निकला, जिससे ठेले और बाइक तक बह गए. कुछ लोग इस बहाव में गिर गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया. दुकानों और घरों में भी पानी घुसने की खबरें सामने आई हैं. बारिश के चलते झाड़ेश्वर महादेव मंदिर की पहाड़ियों पर झरने फूट पड़े. भारी बारिश के बीच श्रद्धालु पहाड़ियों की ओर उमड़ पड़े और झरनों में स्नान करते नजर आए. प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंचे.
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, अजमेर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई छात्र विद्यालय पहुंचे भी तो उसे सुरक्षित घर वापस भेजा जाए. नगर निगम और प्रशासन की टीमें जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटी हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.