menu-icon
India Daily

Jaisalmer Child Body Found: राजस्थान के जंगल में मिला 8 साल के मासूम का शव, 11 दिन पहले घर के बाहर से हुआ था लापता

Jaisalmer 8 Year Old Child Body Found: राजस्थान के जैसलमेर में 11 दिन पहले लापता हुए 8 साल के बच्चे का शव एक जंगली इलाके में मिला. परिजनों ने शव की पहचान कर ली है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Jaisalmer 8 Year Old Child Body Found
Courtesy: social media

Jaisalmer 8 Year Old Child Body Found: राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 11 दिन पहले घर के बाहर से लापता हुआ एक 8 वर्षीय बच्चा सोमवार को जंगल में मृत अवस्था में मिला. बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में था, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में जंगल के पास मानव हड्डियों और कपड़ों की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान शव के अवशेष बिखरे हुए मिले, जिन्हें देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि बच्चे पर जंगली जानवरों ने हमला किया.

परिवार ने दी बच्चे की पहचान

मृत बच्चे की पहचान मांधा गांव निवासी सूरज मेघवाल के रूप में हुई है. परिजनों ने घटनास्थल पर मिले कपड़ों और अन्य वस्तुओं से उसकी पहचान की. सूरज 23 मई को अपने दादा-दादी के घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. अगले दिन, यानी 24 मई को परिजनों ने मोहनगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बोलने और सुनने में असमर्थ था मासूम

परिवार के अनुसार, सूरज बोल और सुन नहीं सकता था, जिससे उसकी सुरक्षा को लेकर पहले से ही चिंता थी. पुलिस ने बताया कि शव के हिस्से तीन किलोमीटर तक फैले मिले, जो जंगली जानवर के हमले की ओर इशारा करता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव के हिस्सों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

FSL जांच और डीएनए परीक्षण जारी

अंतिम पुष्टि के लिए शव का विसरा फॉरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. एसएचओ नाथू सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जांच अधिकारी ने बताया कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही शव परिजनों को दिया जाएगा. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.