Jaipur Viral Video: जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में एक खौफनाक घटना सामने आई है, जब पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया और फिल्मी अंदाज में एक आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की. रविवार को श्यामनगर थाना पुलिस ने वांछित आरोपी गौरव राय को गिरफ्तार किया था और उसे थाने लेकर जा रही थी. इसी दौरान मीनार मस्जिद के पास दो बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगाकर पुलिस की प्राइवेट कार को घेर लिया.
पहले तो पुलिसकर्मियों के साथ बदमाशों की झड़प हुई, फिर उन्होंने गाड़ी के कांच तोड़ दिए. बाद में हेड कांस्टेबल शहजाद अली पर हमला किया और उनकी वर्दी तक फाड़ दी. बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी की सूझबूझ से आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाया.
#जयपुर के #विद्याधर_नगर में #पुलिस से #मारपीट। गाड़ी तोड़ी #बदमाश को छुड़ाकर ले जाना चाहते थे pic.twitter.com/xOdcmTuiJm
— yogeshh sharma.. (@yogeshsh2135) June 2, 2025Also Read
घटना के दौरान भीड़ जमा हो गई और बदमाशों ने दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सही तरीके से स्थिति को संभाला. वहीं, जैसे ही पुलिस की चेतक मौके पर पहुंची, उसने भीड़ को तीतर-बीतर किया और आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई.
पुलिस ने हमले में शामिल दो बदमाशों विजय कुमार राय और राहुल राय को गिरफ्तार कर लिया. विजय ने गाड़ी के शीशे, बोनट और फाटक को हेलमेट और लातों से तोड़ दिया और हेड कांस्टेबल शहजाद की वर्दी भी फाड़ी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों बढ़ गई है.