menu-icon
India Daily

दूध-घी खाने वाला 'भालू चोर' बना सोशल मीडिया सेंसेशन, वन विभाग भी परेशान

Rajasthan Viral Bear: राजस्थान के बजरौली गांव में, जो रणथंभौर टाइगर रिजर्व के पास है, ग्रामीण कई हफ्तों से भालू के आतंक से परेशान हैं. रात में भालू उनके घरों में घुस जाता है, जिससे वे डरे हुए हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Rajasthan Bear Video
Courtesy: social media

Rajasthan Viral Bear: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से सटे बाजोली गांव के लोग बीते कई हफ्तों से दहशत में हैं. कारण है – एक भालू, जो हर रात गांव में घूमता है और घरों में घुसकर दूध, दही, घी और अन्य खाने-पीने की चीजें खा जाता है. गांववालों का कहना है कि यह भालू दरवाजे और खिड़कियों को तोड़कर अंदर घुसता है.

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू एक घर से दूध जैसा कोई पैकेट मुंह में लेकर बाहर निकल रहा है. उसके पीछे एक कुत्ता भी चलता दिखाई दे रहा है. यह वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया, जो अब वायरल हो चुका है.

गांववालों ने वन विभाग से लगाई गुहार

स्थानीय लोगों ने इस खतरे को लेकर वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद एक पिंजरा लगाया गया. लेकिन गांववालों का कहना है कि भालू को पिंजरे में फंसाने की कोशिश सफल नहीं रही. अब गांववाले मांग कर रहे हैं कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम जल्द से जल्द भेजी जाए और भालू को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए.

पास ही टाइगर की मौजूदगी से भी फैली दहशत

इसी बीच एक और घटना में एक बाघ को रणथंभौर नेशनल पार्क के पास के शेरपुर हेलिपैड क्षेत्र में देखा गया. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ को बेहोश कर सुरक्षित जंगल में वापस पहुंचाया. बीते महीने एक मादा बाघिन को एक होटल में छिपा हुआ पाया गया था, जबकि अप्रैल में एक बाघ ने एक 7 साल के बच्चे को मंदिर परिसर से उठाकर ले गया था.

जंगल से सटे गांवों में बढ़ रही है वन्यजीवों की आवाजाही

ग्रामीणों में जंगली जानवरों के हमले के कारण डर का माहौल है. रात के समय जानवरों का गांवों में आना लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में चिंता और भय बढ़ गया है. जानवरों के हमले की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है. प्रशासन को भी इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए.