menu-icon
India Daily

Rajvir Jawanda Dies: जिंदगी की जंग हारे राजवीर जवंदा, नीरू बाजवा से लेकर बादशाह तक, सिंगर की मौत के शोक में डूबे ये सितारे

पंजाबी संगीत जगत के उभरते सितारे राजवीर जवंदा का 8 अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:55 बजे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. 35 वर्षीय राजवीर पिछले 11 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में हुए एक भीषण सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को गहरा नुकसान पहुंचा था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajvir Jawanda Dies
Courtesy: social media

Rajvir Jawanda Dies: पंजाबी संगीत जगत के उभरते सितारे राजवीर जवंदा का 8 अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:55 बजे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया. 35 वर्षीय राजवीर पिछले 11 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में हुए एक भीषण सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क को गहरा नुकसान पहुंचा था. उनके अचानक निधन से पंजाबी मनोरंजन जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है.

राजवीर जवंदा अपनी गायकी और जिंदादिली के लिए जाने जाते थे. उनके गाने पंजाबी संगीत प्रेमियों के बीच खासे लोकप्रिय थे. हिमाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे ने उनकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया. हादसे के बाद उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन 11 दिन की जंग के बाद राजवीर ने आखिरी सांस ली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝐏𝐀𝐑𝐌𝐈𝐒𝐇 𝐕𝐄𝐑𝐌𝐀 (@parmishverma)

सितारों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

राजवीर के निधन की खबर ने पूरे पंजाबी मनोरंजन उद्योग को झकझोर कर रख दिया. कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neeru Bajwa (@neerubajwa)

पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'यह बहुत दुखद है कि इतना हंसमुख और नेकदिल इंसान अब हमारे बीच नहीं रहा. अलविदा, राजवीर. इतनी कम उम्र में इतने होनहार इंसान का चले जाना दिल तोड़ने वाला है. उनके परिवार और प्रियजनों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं.'

Rajvir Jawanda Dies

Rajvir Jawanda Dies social media

अभिनेता और गायक परमिश वर्मा ने भी गहरे दुख के साथ लिखा, 'हम राजवीर जवंदा को सिर्फ RIP कहकर अलविदा नहीं कह सकते. काश यह सिर्फ एक बुरा सपना होता.' इसके अलावा रैपर बादशाह और अभिनेत्री सोनम बाजवा सहित कई अन्य सितारों ने भी राजवीर को याद करते हुए उनके निधन पर शोक जताया.

राजवीर जवंदा के गाने न केवल पंजाब में, बल्कि देश-विदेश में बसे पंजाबी संगीत प्रेमियों के बीच लोकप्रिय थे. उनके निधन की खबर सुनकर प्रशंसक सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर उनके गानों और यादों को शेयर करते हुए लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'राजवीर भाई, आपके गाने हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.' राजवीर जवंदा का निधन न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे पंजाबी समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है. उनके प्रशंसक और सितारे उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और सांत्वना देने की प्रार्थना कर रहे हैं.