menu-icon
India Daily

Ba***ds Of Bollywood Controversy: समीर वानखेड़े आर्यन खान के लिए फिर बने विलेन! दिल्ली HC ने रेड चिलीज-नेटफ्लिक्स को जारी किया समन

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही विवादों का केंद्र बन गई है. पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस सीरीज को अपनी जिंदगी पर हमला बताते हुए आर्यन, शाहरुख-गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ 2 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ba***ds Of Bollywood Controversy
Courtesy: social media

Ba***ds Of Bollywood Controversy: बॉलीवुड में इन दिनों एक नई वेब सीरीज को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही विवादों का केंद्र बन गई है. पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने इस सीरीज को अपनी जिंदगी पर हमला बताते हुए आर्यन, शाहरुख-गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ 2 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है और जवाब मांग लिया है.

यह विवाद 2021 के उस दर्दनाक चैप्टर से जुड़ा है, जब समीर वानखेड़े ने मुंबई के क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. आर्यन को 25 दिनों तक जेल में रहना पड़ा, लेकिन बाद में सभी आरोप हटा लिए गए. अब वानखेड़े का कहना है कि सीरीज में एक किरदार उनकी शक्ल, बोलचाल और हरकतों से मिलता-जुलता है. यह किरदार एक प्रभावशाली फिल्मी शख्स को गिरफ्तार करता दिखाया गया है, जो वानखेड़े के मुताबिक उनकी इमेज को खराब करने की साजिश है.

उन्होंने कहा कि 'यह सीरीज ड्रग विरोधी एजेंसियों को गलत तरीके से पेश करती है, जिससे जनता का कानून व्यवस्था पर भरोसा कम होता है.' वानखेड़े ने कोर्ट में शिकायत की है कि सीरीज का कॉन्सेप्ट ही बदनामी के इरादे से बनाया गया. एक सीन में तो किरदार 'सत्यमेव जयते' कहते हुए अंगूठा दिखाता है, जो राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम का उल्लंघन है. मुकदमे में नेटफ्लिक्स पर सीरीज की स्ट्रीमिंग रोकने, इसे मानहानिकारक घोषित करने और मुआवजे की मांग की गई है.

वानखेड़े को शिकायत में संशोधन करने के लिए कहा था

वानखेड़े ने कहा कि अगर 2 करोड़ मिले, तो वे टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल को दान कर देंगे. दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव की बेंच ने शुक्रवार को सुनवाई की. वानखेड़े के वकील संदीप सेठी ने तर्क दिया कि सीरीज पूरे देश में देखी जाती है, दिल्ली में भी, इसलिए यहां मानहानि हुई. लेकिन कोर्ट ने मुकदमे की वैधता पर सवाल उठाए. जज ने कहा, 'दिल्ली में कोई स्पष्ट कारण नहीं दिख रहा. अगर आप कहते कि सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली में हुआ, तो बात अलग थी.'

'बस इतना कहूंगा- सत्यमेव जयते'

कोर्ट ने वानखेड़े को शिकायत में संशोधन करने को कहा, ताकि दिल्ली में केस चलाने का आधार साफ हो. साथ ही रेड चिलीज, नेटफ्लिक्स और आर्यन को 7 दिनों में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. वानखेड़े ने एक ड्रग अवेयरनेस कैंप में मीडिया से बातचीत में सीधा जवाब टाल दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'मैं कुछ नहीं कहूंगा. बस इतना कहूंगा- सत्यमेव जयते.' मजेदार बात ये है कि यह डायलॉग सीरीज में भी इस्तेमाल हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. आर्यन की ये सीरीज नेटफ्लिक्स के नॉन-इंग्लिश चार्ट पर चौथे नंबर पर पहुंच गई है. 7 एपिसोड वाली ये सीरीज बॉलीवुड के ग्लैमर, ड्रामा और डार्क साइड को दिखाती है.