menu-icon
India Daily

Zubeen Garg Death: जुबिन गर्ग की मौत में चौंकाने वाला खुलासा, सिंगापुर में साथ थे चचेरे भाई संदीपन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Zubeen Garg Death: असमिया गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में उनके चचेरे भाई और असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग को गुवाहाटी में गिरफ्तार किया गया है. संदीपन, जो घटना के समय गायक के साथ सिंगापुर में मौजूद थे, से पूछताछ की जा रही है. इससे पहले, उनके मैनेजर और फेस्टिवल आयोजक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Zubeen Garg Death
Courtesy: Social Media

Zubeen Garg Death: 19 सितंबर को सिंगापुर में दुखद निधन हो चुके असमिया सिंगर जुबिन गर्ग की मौत की जांच के सिलसिले में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गुवाहाटी में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. संदीपन गर्ग असम पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और बोको के पुलिस अधीक्षक (प्रभारी) भी रह चुके हैं. घटना के समय संदीपन जुबिन के साथ नौका पर मौजूद थे. अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. बुधवार सुबह उन्हें हिरासत में लिया गया और आज उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया जाएगा.

जुबिन गर्ग 20 सितंबर से शुरू होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में प्रस्तुति देने सिंगापुर गए थे. रिपोर्टों में पहले कहा गया कि उनका निधन स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ. लेकिन उनकी पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने साफ किया कि जुबिन को लाजरस द्वीप पर तैरते समय दौरा पड़ा, जिससे स्कूबा से संबंधित किसी दुर्घटना की रिपोर्ट खारिज हुई.

पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं मैनेजर 

गर्ग की मौत के कुछ हफ्ते बाद उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और NEIF के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया गया था. उन पर आरोप थे कि उन्होंने जुबिन के स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों को नजरअंदाज किया और किसी आपात स्थिति में उचित कदम नहीं उठाए.

कुछ दिन पहले, जुबिन के बैंड साथी शेखर ज्योति गोस्वामी ने भी आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैनेजर और आयोजक पर सिंगर को जहर देने और मुंह से झाग निकलने जैसी लक्षणों को अनदेखा करने का आरोप है. गोस्वामी ने आरोप लगाया कि इस लापरवाही और संभावित षड्यंत्र के कारण ही जुबिन की मौत हुई. इस घटना ने सोशल मीडिया और संगीत जगत में तहलका मचा दिया. फैंस और साथियों ने इसे गंभीर मामला बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की.

संगीत जगत में शोक की लहर

जुबिन गर्ग के अचानक निधन से असम और पूरे नॉर्थ ईस्ट इंडिया में शोक की लहर दौड़ गई. उनके फैंस और सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. संगीतकारों और कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और न्याय की मांग की है.