menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1 BO Day 6: बजट से ज्यादा कमाई कर 'कांतारा चैप्टर 1' ने भरी मेकर्स की तिजोरी! देखते ही देखते छापे इतने करोड़

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. दशहरा के मौके पर आई ये मूवी अब छठे दिन भी अपनी रफ्तार नहीं सुस्ता रही. मंगलवार को भी इसने जबरदस्त कमाई की और कुल मिलाकर 290 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. जी हां सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपये कमा लिए, जिससे इसका 6 दिनों का टोटल कलेक्शन 290.25 करोड़ हो गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1 BO Day 6
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1 BO Day 6: साउथ सिनेमा का जादू फिर से बरप रहा है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर 1' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. दशहरा के मौके पर आई ये मूवी अब छठे दिन भी अपनी रफ्तार नहीं सुस्ता रही. मंगलवार को भी इसने जबरदस्त कमाई की और कुल मिलाकर 290 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई. जी हां सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपये कमा लिए, जिससे इसका 6 दिनों का टोटल कलेक्शन 290.25 करोड़ हो गया. ये फिल्म 2022 की हिट 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जो कन्नड़ सिनेमा की शान बनी थी. उस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन इसका पहला चैप्टर भी पीछे नहीं हट रहा.

बजट मात्र 20-25 करोड़ का होने के बावजूद, ये मूवी 125 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है. सोचिए इतने कम बजट में इतना बड़ा धमाका! बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली कन्नड़ रिलीज बन चुकी है. फिल्म की शुरुआत तो और भी धमाकेदार थी. पहले दिन यानी दशहरा पर 61.85 करोड़, दूसरे दिन 46 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़ और चौथे दिन 61 करोड़ की उछाल. वीकेंड पर तो थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. मंडे को थोड़ी गिरावट आई, लेकिन 30.5 करोड़ की कमाई से ये साबित हो गया कि वर्ड ऑफ माउथ कितना तगड़ा है.

बजट से ज्यादा कमाई कर 'कांतारा चैप्टर 1' ने भरी मेकर्स की तिजोरी! 

अब मंगलवार को 33.5 करोड़ के साथ ये 300 करोड़ के क्लब में एंट्री के बेहद करीब है. कर्नाटक में तो ये पहला मंडे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, जो 'बाहुबली 2' से भी आगे निकल गया. कहानी की बात करें तो ये फिल्म काडंबा राजवंश के दौर की है, जहां आदिवासी योद्धा बेरमे (ऋषभ शेट्टी) की जिंदगी घूमती है. प्रकृति पूजा, भूत कोला रीति-रिवाज और तटीय कर्नाटक की लोककथाओं का बेहतरीन मिश्रण है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और स्पिरिचुअलिटी का ऐसा कॉकटेल है कि दर्शक थिएटर से निकलते ही तारीफ करते न थकें. विजुअल इफेक्ट्स, साउंड डिजाइन और बैकग्राउंड म्यूजिक तो कमाल के हैं.

फैंस ने बताया 'कांतारा' को 'मास्टरपीस'

सोशल मीडिया पर फैंस 'कांतारा' को 'मास्टरपीस' बता रहे हैं. कास्ट की तारीफ बिना भूलें. ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्टर, राइटर और हीरो तीनों की जिम्मेदारी निभाई है. रुक्मिणी वासंथ, जयराम, गुलशन देवैया जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल्स में जान डाल दी. होमबाले फिल्म्स ने क्रिएटिविटी को पूरा सपोर्ट दिया, जिसका फल मिला. अब सवाल ये कि क्या ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार कर जाएगी? या तीसरे चैप्टर तक सीरीज को नई ऊंचाई देगी? फिलहाल दर्शकों का प्यार ही इसका सबसे बड़ा सबूत है.