Newlywed Found Murdered: शहर के फतेहगंज मोहल्ले में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को झकझोर दिया. किराए के मकान में 21 साल की राधिका की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. यह घटना उसकी लव मैरेज के महज चार महीने बाद हुई. पुलिस को शक है कि राधिका के पति सुनील ने उसकी पिछली शादी का राज खुलने के बाद यह कदम उठाया. सुनील फिलहाल फरार है.
राधिका और सुनील हाल ही में टिब्बा रोड से फतेहगंज में किराए के मकान में आए थे. पुलिस के मुताबिक, रविवार को राधिका की हत्या की गई होगी. उसका शव कपड़ों के ढेर के नीचे सड़ता मिला. सहायक पुलिस आयुक्त (मध्य) अनिल भनोट ने बताया कि शव पर गला घोंटने के निशान थे और पीड़िता के हाथ कपड़े से बंधे थे. सुनील के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
मकान से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ. उन्होंने मकान मालकिन गुरविंदर कौर और राधिका के भाई कृष्ण को सूचना दी. कृष्ण पास ही रहता है. मौके पर पहुंचने पर राधिका का शव बरामद हुआ. डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ आदित्य शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला कि राधिका ने सुनील से अपनी पिछली शादी छिपाई थी. दो दिन पहले सुनील को इसकी भनक लगी, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई. पुलिस को शक है कि यही हत्या की वजह बनी.
राधिका की बहन आशा ने बताया कि सुनील के परिवार ने शुरू में उनके प्रेम विवाह का विरोध किया था. चार महीने पहले दोनों ने मंदिर में शादी की थी. बाद में परिवार ने रिश्ता स्वीकार कर लिया. दोनों शादी को कानूनी रूप से पंजीकृत कराने की तैयारी में थे. हालांकि, पुलिस का कहना है कि परिवार के पास शादी का कोई कानूनी सबूत नहीं है. संभावना है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
पुलिस ने सुनील की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई हैं. एसएचओ शर्मा ने कहा कि सुनील के अतीत के सुराग मिलने के बाद बहस ने हिंसक रूप लिया होगा. जांच में यह भी सामने आया कि राधिका की पिछली शादी का खुलासा सुनील के लिए झटका था. पुलिस इस एंगल पर गहनता से जांच कर रही है.