menu-icon
India Daily

Triggered Insaan Wedding: फेमस यूट्यूबर ने गर्लफ्रेंड संग लिए फेरे, शादी की तस्वीरें देख आपका भी पिघल जाएगा दिल

Triggered Insaan Wedding: निश्चय मलहान जिन्हें सोशल मीडिया पर मशहूर यूट्यूबर 'ट्रिगर इंसान' के नाम से भी जाना जाता है ने 10 जून 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ शादी कर ली है. इस जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रुचिका ने सब्यसाची मुखर्जी का लाल लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Triggered Insaan Wedding
Courtesy: Social Media

Triggered Insaan Wedding: मशहूर यूट्यूबर 'ट्रिगर इंसान' निश्चय मलहान ने 10 जून 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर के साथ शादी कर ली है. इस जोड़े की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रुचिका ने सब्यसाची मुखर्जी का लाल लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. निश्चय, जो 'फुकरा इंसान' अभिषेक मलहान के बड़े भाई हैं, ने भी अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लिया.

निश्चय ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने बेज शेरवानी और पगड़ी में शाही अंदाज अपनाया, जो मदन टेलर्स के डिजाइन की गई थी. वहीं, रुचिका ने सब्यसाची का लाल लहंगा, चूड़ा, ऑक्सीडाइज्ड मांग टीका, नथ और पारंपरिक गहनों के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया. उनका मेकअप सादगी भरा था, और खुली जुल्फों के साथ बिंदी ने उनके लुक को और निखारा. निश्चय ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'हमेशा के लिए.'

पहाड़ों के बीच आलीशान शादी

यह जोड़ा आईटीसी होटल में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधा. शादी की सजावट फूलों की थीम पर थी, जिसमें पहाड़ी नजारे के बीच मंडप को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया. तस्वीरों में निश्चय का स्वैग देखने लायक था. एक फोटो में वह काले चश्मे में पोज दे रहे थे, तो दूसरी में रुचिका वरमाला की रस्म निभाती दिखीं. दोनों ने 'मिस्टर एंड मिसेज मलहान' के रूप में कैमरे के सामने पोज भी दिया. 

निश्चय और रुचिका की सगाई की पोस्ट पहले ही वायरल हो चुकी थी. शादी की तस्वीरें सामने आते ही फैंस ने बधाइयों की बौछार कर दी. एक फैन ने लिखा, 'आधिकारिक तौर पर मिस्टर और मिसेज मलहान!' दूसरे ने कमेंट किया, 'सात फेरे संग सपने सच हो गए.' एक यूजर ने कहा, 'निश्चय भैया और रुचिका भाभी, बहुत प्यारे लग रहे हो!' फैंस ने रुचिका के लुक की भी तारीफ की और लिखा, 'नजर न लगे, बला की खूबसूरत!'

हल्दी की रस्म में मस्ती

निश्चय और रुचिका की हल्दी रस्म का वीडियो भी वायरल हुआ. निश्चय ने सफेद शेरवानी पहनी, जबकि रुचिका पीले और सफेद लहंगे में नजर आईं. उनका स्ट्रैपी चोली वाला लहंगा चमकदार था. सादा मेकअप और बंधे हुए बालों के साथ रुचिका ने लुक को संतुलित रखा. रस्म के दौरान दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे. मेहमानों के लिए डांस परफॉर्मेंस भी हुई, जिसने समारोह में रंग जमा दिया.