menu-icon
India Daily

OJEE Results 2025 Declared: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, रैंक कार्ड कैसे चेक करें

OJEE 2025 का परिणाम उन छात्रों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जो प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन का सपना देख रहे थे. अब जब रिजल्ट आचुका है, तो अगला कदम समझदारी से उठाएं. काउंसलिंग प्रक्रिया को गंभीरता से लें और सही कोर्स और कॉलेज का चयन करें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
OJEE 2025 Result
Courtesy: Pinterest

OJEE 2025 Result: ओडिशा के छात्रों के लिए बड़ी खबर, ऐसे करें रैंक कार्ड डाउनलोड
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति (OJEEB) ने OJEE 2025 (Odisha Joint Entrance Examination) का रिजल्ट आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों अभ्यर्थियों का लंबे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है. अभ्यर्थी OJEE की आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर अपना रैंक कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

OJEE एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो हर साल ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित की जाती है. इसके माध्यम से छात्र विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स जैसे बी.फार्मा, बी.टेक लेटरल एंट्री, एमबीए, एमसीए, एम.टेक, एम.फार्मा आदि में दाखिला ले सकते हैं.

OJEE 2025 रिजल्ट में क्या-क्या है शामिल?

OJEE 2025 के रैंक कार्ड में उम्मीदवारों की निम्न जानकारियां दी गई होती हैं;'

  1. कैंडिडेट का नाम
  2. रोल नंबर
  3. आवेदन संख्या
  4. विषयवार प्राप्तांक (Subject-wise Marks)
  5. कुल अंक (Total Marks)
  6. ओवरऑल रैंक और कैटेगरी वाइज रैंक
  7. क्वालिफाइंग स्टेटस
  8. इन जानकारियों के आधार पर ही आगे काउंसलिंग प्रक्रिया चलाई जाएगी.

कैसे चेक करें OJEE 2025 Result?

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें;

  1. सबसे पहले https://ojee.nic.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर दिए गए “OJEE 2025 Rank Card Download” लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आवेदन संख्या (Application Number) और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें.
  4. स्क्रीन पर आपका रैंक कार्ड दिखाई देगा.
  5. अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंट निकाल लें.

अब आगे क्या? – काउंसलिंग की तैयारी करें

OJEE 2025 का रिजल्ट आने के बाद अगला चरण होगा काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, वे OJEE की काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रक्रिया में कॉलेज और कोर्स का चयन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सीट अलॉटमेंट शामिल होगा.

OJEEB काउंसलिंग की तारीखें और प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

महत्वपूर्ण सुझाव

रैंक कार्ड की प्रिंटेड कॉपी अपने पास रखें.

ईमेल और मोबाइल नंबर एक्टिव रखें, जिससे आपको सभी अपडेट समय पर मिल सकें.

काउंसलिंग के समय सभी आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो आदि तैयार रखें.

OJEE 2025 का परिणाम उन छात्रों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जो प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन का सपना देख रहे थे. अब जब रिजल्ट आचुका है, तो अगला कदम समझदारी से उठाएं. काउंसलिंग प्रक्रिया को गंभीरता से लें और सही कोर्स और कॉलेज का चयन करें.