Jaipur Road Accident: जयपुर के जमवारामगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. भटकाबास गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर और सवारी जीप की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल हैं. हादसा इतना जबरदस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग अंदर फंस गए.
जानकारी के अनुसार, सवारी गाड़ी में सवार लोग मध्य प्रदेश से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी दौसा से मनोहरपुर की ओर जा रही जीप की भटकाबास गांव के पास सामने से आ रहे कैंटर से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी दहल उठे.
हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी नीम्स अस्पताल भिजवाया गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और हाईवे पर जाम को हटाकर यातायात बहाल किया गया. पुलिस ने बताया कि, 'हादसा इतना भयावह था कि जीप में सवार लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.'
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है और शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है. साथ ही परिजनों को सूचना दी जा रही है. पुलिस ने कहा, 'हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है.'